×

नहीं रहे महाभारत के 'भीमसेन', आखिरी दिनों में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे प्रवीण कुमार सोबती

 नहीं रहे महाभारत के 'भीम', आखिरी दिनों में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे Praveen Kumar Sobti

मशहूर टीवी सीरियल 'महाभारत' (Mahabharat) में भीम (Bheem) का रोल निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। प्रवीण कुमार लंबे समय से स्पाइनल की समस्या से जूझ रहे थे। हालांकि निधन की मुख्य वजह अभी तक सामने नहीं आई है।प्रवीण कुमार सोबती का निधन दिल्ली में हुआ है। उनका अंतिम संस्कार आज पंजाबी बाग स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।  पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान प्रवीण कुमार ने कहा था कि मैं काफी समय से घर पर ही हूं। डॉक्टर ने खाने में भी कई तरह के परहेज बताए हैं। स्पाइनल प्रॉब्लम भी है। पत्नी वीणा मेरी देखभाल करती है। 

प्रवीण कुमार महाभारत सीरियल के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं।  लेकिन महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाकर वो घर-घर में फेमस हो गए। उन्हें भीम के किरदार में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। प्रवीण के निधन की खबर से उनके फैंस के दिल टूट गए हैं। 

महाभारत के भीम प्रवीण कुमार के अंतिम दिन मुश्किल में गुजरे। वे आखिरी दिनों में फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना कर रहे थे। जानकारी के मुताबकि, प्रवीण लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन्होंने सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थी। 

महाभारत को करने के बाद उन्होंने लगभग 50 फिल्में और टीवी शो किए. उनकी आखिरी फिल्म 2013 में आई थी, जिसका नाम Barbarik था।  हालांकि, बाद में उन्होंने एक्टिंग को भी छोड़ दिया था और वजीरपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) को ज्वॉइन करके राजनीति में शामिल हो गए। बाद में प्रवीण कुमार आप छोड़कर भाजपा का हिस्सा बन गए थे। प्रवीण ने अपनी जिंदगी में कई चीजें कीं और उनमें सफलता भी पाई।  उन्हें हर फील्ड में शानदार काम करके अपना नाम बनाया, लेकिन फिर भी एक्टर का आखिरी समय आर्थिक तंगी में गुजरा। प्रवीण हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। 

Share this story

×