UIDAI की बड़ी कार्रवाई! रद्द किए लाखों Aadhar Card, कहीं आपका भी Aadhar तो नहीं है शामिल? ऐसे चेक करें लिस्ट...
Aadhaar Card News
Big action by UIDAI! Lakhs of Aadhar Cards canceled, is your Aadhar also not included? Check this list...
Aadhar Cards Cancellations: आज के समय में देश का नागरिक होने का प्रमाण देने के लिए सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट है आधार कार्ड। सरकारी योजनाओं से लेकर नौकरी और यात्रा के समय भी आधार कार्ड की मांग की जाती है।
SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब बिना बैंक गए WhatsApp पर मिलेंगी ये सारी सुविधाएं
जबसे देशवासियों के लिए आधार को अनिवार्य किया गया है तबसे डुप्लिकेट आधार बनाए जाने के मामले भी बढ़ गए हैं।
अब ऐसे मामलों पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसके तहत 6 लाख नकली आधार कार्ड रद्द किए गए हैं।
UIDAI ने कहा – लगातार जारी है कार्रवाई
डुप्लिकेट या नकली आधार कार्ड बनाने वाले देश में किस कदर सक्रिय हैं इसका अंदाजा UIDAI द्वारा रद्द किए गए आधार कार्ड की संख्या देखकर लगाया जा सकता है।
सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल? इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने पेट्रोल डीजल के Price को लेकर दिया बड़ा Update...
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक सवाल के जवाब में संसद में बताया कि अब तक UIDAI ने 598,999 से ज्यादा डुप्लिकेट आधार कार्ड रद्द किए हैं।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी है।
Today Gold Rate : सोना हुआ सस्ता, कीमतों में भारी गिरावट, जानिए क्या है ताज़ा रेट?
एक दर्जन फर्जी वेबसाइटों को UIDAI ने भेजा नोटिस
डिजिटलीकरण के इस दौर में डुप्लीकेट प्रमाणपत्रों का कारोबार करने वाले अपनी जेबें भर रहे थे। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य स्तर पर फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों पर बड़ा एक्शन लिया गया।
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, बदल गए है ये नियम, जान लें वरना होगी परेशानी
इस कार्रवाई के तहत आधार कार्ड से जुड़ी सर्विस का दावा करने वाली करीब एक दर्जन फर्जी वेबसाइटों को UIDAI ने नोटिस भी भेजा है और उन्हें चेतावनी देते हुए किसी भी तरह की सेवा देने पर रोक लगा दी गई है।
राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने एक बयान में कहा कि नकली आधार कार्ड बनाने के मामले को गंभीरता से लिया गया है और इस पर लगाम लगाने के लिए कई जरूरी कदम उठाए गए हैं।
सभी छात्रों को फ्री में मिलेंगे लैपटॉप, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने लिया फैसला? आखिर क्या है सच्चाई...
इसते तहत आधार कार्ड में एक एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन फीचर एड किया गया है। इसमें आधार वेरिफिकेशन के लिए जल्द व्यक्ति के चेहरे का इस्तेमाल होगा। अब तक वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट और आंखों का स्कैन लिया जाता था।
फर्जी वेबसाइटों पर भी जारी है कार्रवाई
चंद्रशेखर ने लोकसभा में आधार कार्ड से जुड़ीं सेवाएं देने वाली फर्जी वेबसाइटों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में इस कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा की है।
मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर! आज से इतने दिनों तक बंद रहेंगी सभी शराब की दुकानें...
फेस रेकिग्नेशन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को आधार के अलावा पेंशन वेरिफिकेशन के लिए भी लागू किया गया है।
अब तक करीब एक लाख पेंशनहोल्डर्स को इस टेक्नॉलोजी से वेरिफाइड किया गया हैं।
ऐसे कर सकते हैं चेक आपका आधार असली है या नहीं
इस गांव में 'एक के साथ एक दुल्हन मिलती है फ्री', मना करने पर होती है आजीवन कारावास
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड असली है या नहीं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट resident.uidai.gov.in/verify पर जाना है।
यहां पर आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है। फिर स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भरकर 'वेरिफाई' वाले विकल्प को चुनें।
Ration Card Update: अगर पाना हैं, फ्री राशन तो तुरंत बनवाए ये जरूरी दस्तावेज़
जैसे ही आप वेरिफाई पर क्लिक करेंगे, आपके सामने दर्ज किए गए आधार नंबर की सारी जानकारी सामने आ जाएगी। आधार कार्ड अगर असली है तो आपको स्क्रीन पर ' आधार नंबर Exist' लिखा हुआ नजर आएगा।