अब दिल खोलकर चलाएं इंटरनेट! Jio के इस प्लान में मिल रहा प्रतिदिन अनलिमिटेड डेटा के साथ सबकुछ फ्री

 

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने मौजूदा यूजर्स को बनाये रखने के लिए कई प्रीपेड प्लान ऑफर करती है।

 

 

मात्र1500 रुपए में मिल रहा Nokia का स्टाइलिश फ्लिप स्मार्टफोन, बैटरी बैकअप भी हैं बेहतरीन

 

 

कंपनी के पास किफायती प्लान के साथ ही महंगे रिचार्ज प्लान्स भी मौजूद हैं। यदि आप रिलायंस जियो कंपनी के ग्राहक हैं और आप खुद के लिए कोई सस्ता और बढ़िया प्लान खोज रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहद ही शानदार प्लान लेकर आए हैं।

 

 

मात्र 3 रुपये में मिल रहा 1GB डेटा, 56 दिन की वैलिडिटी, जानिए कौन सा है प्लान?

आज हम आपके लिए एक ऐसा प्लान लेकर आये हैं, जिसमें आपको रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है। तो आईये इस प्लान की कीमत और मिलने वाले बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं। 

देखते ही मुंह से निकलेगा वाह! MotoCorp की बाइक सड़कों पर मचा रही गर्दा, खरीदारी पर मिल रहा बम्पर Discount


रिलायंस जियो के 296 रुपये वाले प्लान के साथ कंपनी ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए टोटल 25 जीबी डेटा ऑफर कर रही है।

सिर्फ 4 सेकंड में 100Km की स्पीड से दौड़ने वाली बेहतरीन कार, 5G इंटरनेट समेत मिलेंगे धांसू फीचर्स

यानी आप मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल एक दिन में भी पूरा कर सकते हैं, या फिर आप महीने भर तक भी चला सकते हैं। रिलायंस जियो कंपनी का ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, मतलब इसका इस्तेमाल पूरे महीने भर तक किया जा सकता है।

खरीद रहे हैं iPhone तो हो जाए सावधान! खरीदने से पहले पढ़ ले ये रिपोर्ट, नहीं तो पड़ेगा पछताना

इसके अलावा इस प्लान के साथ कंपनी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा प्रदान करती है। यानी आप किसी नेटवर्क पर घंटों बातें कर सकते हैं।

TikTok यूजर्स के लिए खुशखबरी! भारत में फिर मचेगी TikTok की धूम, जल्द भारत में वापसी करेगा TikTok


इसके अलावा जियो के इस प्लान में जियो सिनेमा, जियो क्लाउड, जियो न्यूज, जियो टीवी और जियो सिक्योरिटी ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। यानी आप 24 घंटे अपने स्मार्टफोन पर मुफ्त में टीवी, न्यूज़ देख सकते हैं।

जम कर इस्तेमाल करें AC, फिर भी कम आएगा बिजली का बिल, केवल इन बातों का रखें ध्यान

इतना ही नहीं इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS भी मिलता है।

आधी से भी कम कीमत में मिल रही है Honda Activa Electric, धासू फीचर्स के साथ 160 KM की रेंज

रिलायंस जियो कंपनी का ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा साबित हो सकता है, जिन्हें अधिक इंटरनेट डेटा की जरुरत नहीं पड़ती है।

Tata की नई कार, केवल आधे घंटे के चार्ज में ले 500 किलो मीटर का मज़ा!

मात्र1500 रुपए में मिल रहा Nokia का स्टाइलिश फ्लिप स्मार्टफोन, बैटरी बैकअप भी हैं बेहतरीन

नोकिया ने कम कीमत में दमदार फ़ोन लॉन्च किया हैं। 

Nokia फोन भले ही अब उतना पॉप्युलर न हो, परंतु अब भी जब कंपनी के फोन लॉन्च होते हैं तो लोग उसके बारे में जानना जरूर चाहते हैं। हाल में Nokia का ऐसा ही फोल्ड फोन सामने आया है।

इस भोजपुरी एक्ट्रेस संग खेसारी लाल का वीडियो मचा रहा बवाल, गर्मी में लोग हो रहे पानी-पानी

सबसे खास बात कही जा सकती है कि यह फोन काफी कम कीमत का है और इसमें आपको डुअल डिसप्ले देखने को मिल जाता है।

वहीं आपको यह जानकार बेहद खुशी भी होगी कि यह 2007 में लॉन्च Nokia 2760 Flip का ही अपग्रेड मॉडल है। कंपनी ने इस आईकॉनिक मॉडल को एक बार फिर से लॉन्च किया है। हालांकि फिलहाल यह फोन यूएस में सेल के लिए आया है जहां इसकी कीमत 19 डॉलर से शुरू होती है।

गौरतलब है कि भारत और अमेरिका में सेल का तरीका अगल है। भारत में जहां ओपेन फोन बिकते हैं वहीं अमेरिका में फोन ऑपरेटर्स के साथ बंडल प्लान में आते हैं। इसके तहत फोन का एक निश्चित शुल्क तय कर दिया जाता है जिसे मासिक आधार पर यूजर्स को अदा करना होता है। यह शुल्क एक निश्चित समय के लिए होता है।

दिन में बेटी और रात में बीवी बन जाती थी मैं, इस एक्ट्रेस ने महेश भट्ट की काली करतूतों का किया पर्दाफाश  

Nokia 2760 Flip Features

किसी भी दूसरे सामान्य स्मार्टफोन के मुकाबले इसके काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे रेगुलर फीचर फोन से ज्यादा यूजफूल बनाते हैं। फोन में 2.83 इंच की इंटरनल LCD स्क्रीन और 1.77 इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन दी गई है। फोन में 1.3GHz क्षमता वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर डाला गया है जो 4GB रैम के साथ आता है।

इस भोजपुरी एक्ट्रेस संग खेसारी लाल का वीडियो मचा रहा बवाल, गर्मी में लोग हो रहे पानी-पानी

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए Nokia 2760 Flip में 5एमपी का कैमरा सेंसर फ्लैश के साथ है। इनके अलावा वेब-ब्राउजिंग, ईमेल और कई प्री-लोडेड ऐप्स भी आपको मिलते हैं जो सामान्य काम करने में आपकी मदद करते हैं।

Nokia 2760 Flip की बैटरी लाइफ भी है शानदार

Nokia के अनुसार Nokia 2760 Flip की बैटरी काफी पावरफुल है और यह फोन 3.8 घंटे तक के टॉकटाइम के साथ आता है। इसमें 18 घंटे का स्टैंडबाई टाइम सिंगल चार्ज मिलता है। फोन अभी सिर्फ ब्लैक कलर में ही लॉन्च किया गया है।

इस फोन में कॉलिंग के अलावा कैमरा, कैल्कुलेटर, अलार्म जैसे फीचर्स भी आपको मिलेंगे।

समय के साथ टेक्नोलॉजी में भी काफी बदलाव आया है। मोबाइल फोन की मार्केट तो कुछ ही सालों में बिल्कुल बदल गई है। अब तो समय ऐसा आ गया है कि कुछ दिनों में कंपनियां अपने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर देती हैं।

लेकिन पहले ऐसा बिल्कुल नहीं होता था। पहले कंपनियां एक स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद कुछ समय तक इंतजार करती थीं। इसके पीछे की मुख्य वजह चुनिंदा कंपनियां और बहुत कम डिमांड भी थी।

पुराने फोन का जिक्र करते ही सबसे पहले ज़ेहन में Nokia का नाम आता है। Finland से शुरू होने वाली इस कंपनी ने कुछ ही सालों में पूरी दुनिया पर राज कर लिया था। कई सालों तक मोबाइल मार्केट से राज करने के बाद Nokia अचानक बाहर भी हो गई।

लोगों की जरूरत और पसंद बदल गई। लोग फीचर फोन से स्मार्टफोन पर शिफ्ट हो गए। लेकिन अभी भी Nokia के कुछ मॉडल की कीमत हजारों रुपए में है।

दिन में बेटी और रात में बीवी बन जाती थी मैं, इस एक्ट्रेस ने महेश भट्ट की काली करतूतों का किया पर्दाफाश

Nokia 1996 में 8110 लॉन्च किया था। ये एक स्लाइडर फोन था, जिसकी डिमांड काफी ज्यादा थी। इसके बिकने के पीछे मुख्य वजह इसका डिजाइन था। इसे 'Banana Phone' भी कहा जाता था। इसका कीपैड बिल्कुल ढका हुआ था।

साल 1999 में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म The Matrix में जब इस फोन की पहली झलक दिखी तो लोग दीवाने हो गए। आज Nokia को इस फोन को Discontinue किए भी कई साल हो चुके हैं।

eBay पर अभी भी ये फोन बिक रहा है। डिब्बा पैक Nokia 8110 को eBay से खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत $500 (करीब 40 हजार रुपए) है। जबकि सैकेंड हैंड डिवाइस $55 (4,280) से $200 (15,600) के बीच में बिक रहा है।

इस भोजपुरी एक्ट्रेस संग खेसारी लाल का वीडियो मचा रहा बवाल, गर्मी में लोग हो रहे पानी-पानी

बता दें, eBay फोन की डिलीवरी केवल अमेरिका में ही कर रही है। फिलहाल भारत में इस फोन को खरीदने का कोई ऑप्शन नहीं है।