अब राजधानी में नहीं खा सकेंगे गोलगप्पे, बेचते या खाते दिखे तो होगी कड़ी कार्रवाई, जाने क्या है कारण
Where is Pani Puri eaten?
Is there Pani Puri in America?
cholera is caused by
cholera in nepali language
cholera called in nepali
cholera in nepali translation
measles in nepali language
communicable diseases
Now you will not be able to eat golgappas in Kathmandu, if you are seen selling or eating, then strict action will be taken, know what is the reason
Now you will not be able to eat golgappas in Kathmandu, if you are seen selling or eating, then strict action will be taken, know what is the reason
काठमांडू। दुनियाभर में सभी लोग पानीपुरी बेहद ही पसंद करते है। शादी पार्टी हो या किसी भी कार्यक्रम हो सबसे ज्यादा भीड़ पानीपूरी की स्टॉल में देखने को मिलती है। लेकिन क्या हो जब इसे बैन कर दिया जाए।
ऐसा ही नेताल की राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में पानीपुरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानी अब यहां के लोग पानीपुरी का मजा नहीं ले सकते।
सिटी पुलिस के हेड सीताराम हचेथु ने बताया कि घाटी में हैजा फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पानी पुरी की बिक्री रोकने की तैयारी कर ली गई है।
Bank Holiday in June 2022: आज से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक? ब्रांच में जाने से पहले पढ़ ले पूरी ख़बर...
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हाल ही में 7 नए मरीज मिलने के बाद घाटी में हैजा मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है।
दरअसल, काठमांडू में हैजा के मरीजों की लगातार बढ़ेते जा रही है, इसका कारण पानीपुरी खाने की वजह बताया जा रहा है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि पानीपुरी में उपयोग होने वाली पानी में हैजा बैक्टीरिया मिले है।
सरकार का बड़ा ऐलान, पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी शराब व बियर की दुकानें
जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे है। जिसके बाद यहां पानीपुरी में पूरी तरह से बैन करवा दिया है।
हैजा संक्रमण के लक्षण
डायरिया, उल्टी और मतली, सुस्ती, डिहाइड्रेशन, मांसपेशियों में ऐंठन, तेज पल्स, इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलन, अत्यधिक प्यास, सूखी स्किन और सूखा मुंह लक्षणों में शामिल हैं।
Bank Holidays in July 2022: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम
हैजा से होनेवाला डायरिया आम तौर पर अचानक शुरू होता है और जल्दी डिहाइड्रेशन के खतरनाक स्तर का कारण बन सकता है। हैजा संबंधित डायरिया को दूसरी बीमारियों के कारण डायरिया से अंतर करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन हैजा में, आपका डायरिया पीला, दूधिया रूप हो सकता है।
हैजा के शुरुआती चरणों में मतली और उल्टी आम हैं और घंटों तक रह सकते हैं। हैजा के कारण होनेवाली उल्टी और गंभीर डायरिया से डिहाइड्रेशन हो सकता है,
आम तौर पर पहली बार लक्षणों के जाहिर होने के घंटे भर में गंभीर मामलों में हैजा से डिहाइड्रेशन के कारण शरीर का वजन 10 फीसद तक कम हो सकता है।
आज से Petrol 33 रुपये और Beer 17 रुपये हो सकती है सस्ती
उसके अलावा, हैजा से जुड़ा डिहाइड्रेशन इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन, तेजी से आपके शरीर में महत्वपूर्ण मिनरल्स की कमी का कारण बन सकता है। इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन से पीड़ित लोगों को ब्लड में सोडियम, पोटैशियम के कम लेवल होने की वजह से मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है।
छात्रा समझ रही थी पीरियड्स का दर्द, टॉयलेट गई तो अचानक हो गया बच्चे का जन्म, और फिर...
इलाज और रोकथाम
कुछ घरेलू तरीके अपना कर हैजा से बचाव किया जा सकता है। आप सिर्फ उबला पानी इस्तेमाल कर खुद की और परिजनों की सुरक्षा करें. बोतलबंद, उबला, या
केमिकल के साथ डिसइंफेक्टेड पानी का इस्तेमाल पीने, भोजन बनाने, दांत की सफाई करने, चेहरा और हाथ धोना, बर्तन धोना, फल और सब्जियों की सफाई में करेना चाहिए।
Dubai SME and DET announce the launch of Concept + Business Incubator
पानी को डिसइंफेक्ट करने के लिए एक मिनट तक उसे उबालें या फिल्टर करें. आपको कच्चा भोजन इस्तेमाल करने से भी परहेज करना चाहिए। हालांकि इन सारी चीज़ों का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
हैजा रोग ज्यादातर मई से सितंबर माह के बीच ज्यादा होता है, क्योंकि इन दिनों में मक्खियां अधिक होती हैं और खाना-पान को दूषित कर देती हैं। साथ ही बासा खाना खाने व बरसात में दूषित पानी पीने से भी हैजा होता है।