'पूरी बोतल पीकर भी नहीं चढ़ा नशा', शराबी ने गृहमंत्री से कर दी मिलावट की शिकायत

 
जब पूरी बोतल पीने के बाद भी नशा नहीं चढ़ा, मामले की शिकायत गृहमंत्री से की। 

मध्यप्रदेश। अक्सर लोग अपनी समस्याओं को लेकर कई बार नेता-मंत्रियों को शिकायत करने आते हैं।  शराब के आदी शख्स ने ठेकेदार पर शराब में पानी मिलाने का आरोप लगाया है।

 

 शराबियों के लिए खुशखबरी! सिर्फ 52 रुपए में मिल रही बीयर की कैन और इतने में एक बोतल रम

शख्स ने इसकी शिकायत गृहमंत्री, एसपी समेत आबकारी विभाग से भी की है। इसकी शिकायत गृहमंत्री को करते हुए ठेकेदार के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की है।

 

 

शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, यहाँ मिल रहा पानी की बोतल से भी सस्ता शराब

 

आपको बता दे की उज्जैन के बहादुर गंज में रहने वाले लोकेंद्र सोठिया शराब पीने का आदी है।उसका कहना है कि एक बोतल पीने के बाद भी नशा नहीं हुआ। दुकानदार ने शराब लेने वाले लोकेंद्र से धमकी भरे लहजे में कहा, 'तुमसे जो बने, वो कर लेना.' इसके बाद लोकेंद्र ने शिकायत ऊपरी स्तर पर करने का मन बना लिया। 

शराब की कीमतों में आई भारी गिरावट, जाने किस रेट में मिल रहा कौन सा ब्रांड

लोकेंद्र का कहना हैं की  इसकी जांच करवाकर आगे की कार्रवाई करवाऊंगा। इसकी लैब में जांच भी करवाना है, ताकि उपभोक्ता फोरम में केस दायर कर सकूं।

शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...

 

 लोकेंद्र ने बताया कि 12 अप्रैल को दोस्त के साथ मिलकर दो बोतल तो पी ली थीं, लेकिन जब शक हुआ कि मिलावट है, तो तत्काल दो बची बोतल को पैक ही रहने दिया, ताकि उसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके।