खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

How can I apply for Tspsc 2022?

What is the last date for Tspsc registration?

Is Tspsc notification out?

How do I get Tspsc notification?

www.tspsc.gov.in 2022 notification

group 4 notification 2022 telangana last date to apply

group 1 notification 2022 telangana

tspsc group 2 notification 2022

tspsc upcoming notifications

group 1 application last date 2022

tspsc police notification 2022

tspsc group 3 notification 2022

 

Golden opportunity to become a food safety officer, know the complete process of applying

TSPSC Recruitment 2022: खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई 2022 से शुरू होगी और 26 अगस्त 2022 तक चलेगी।

Today Gold Rate: सोना के दाम में बम्पर उछाल, जानिए एक हफ्ते में कितना बढ़ा दाम?

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (Telangana State Public Service Commission) की ओर से निकाली (Sarkari Naukri 2022) गई है।


Post Office Scheme: शादीशुदा लोगों के लिए सुनहरा मौका, अब हर महीने मिलेंगे 4950 रुपये


 

TSPSC Food Safety Officer Recruitment 2022

अधिक उम्र वालों के लिए खुशखबरी, इस सरकारी नौकरी के लिए अब आप भी कर सकते हैं आवेदन

रिक्त पदों की संख्या खाद्य सुरक्षा अधिकारी – 24

शैक्षणिक योग्यता इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए।

अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा

 

आयु सीमा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को छूट भी दी गई है।

आवेदन शुल्क 

इतना देना होगा शुल्क आवेदकों को 200 रूपए आवेदन शुल्क और 80 रूपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया



इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के जरिए किया जाएगा। अभी परीक्षा तिथि नहीं घोषित की गई है।

 अब पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी पूरे 6000 रुपये की सब्सिडी! जानिए क्या है सरकार की नई तैयारी

इन तिथियों का रखें ध्यान आवेदन शुरू होने की तिथि – 29 जुलाई 2022

आवेदन की अंतिम तिथि – 26 अगस्त 2022

1 अगस्त से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें, लंबे बवाल के बाद लागू होगी पुरानी आबकारी नीति

ऐसे करना है आवेदन

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटtspsc.gov.in पर जाएं।

-होम पेज पर दिए गए New Registration पर क्लिक करें।

-मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

-अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें।

-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।