High Court में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा कर सकते हैं आवेदन! 

up high court group dvacancy 2022

lucknowhigh court vacancy 2022

u.p. districtcourt vacancy 2022

allahabadhigh court upcomingvacancy 2022-23

allahabadhigh court clerkvacancy 2022

allahabadhigh court group cvacancy 2022

allahabadhigh court recruitment

allahabadhigh court transfer notification2022

d searches

allahabad high court ro arovacancy 2022

allahabad high court group dvacancy 2022

allahabad high court group cvacancy 2022

 

Bumper recruitment in High Court, graduate pass youth can apply!

High Court Vacancy 2022:  सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल प्रदेश के हाईकोर्ट में अलग-अलग पदों पर बंपर वेकेंसी निकली है।

 

 

 

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त दोपहर एक बजे से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर शाम बजे तक है।

 

 Anganwadi Bharti 2022: आंगनबाड़ी सेविका भर्ती के नियमो में बड़ा बदलाव, इस साल इन महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता

 

 

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 2756 पदों पर होनी है, जिसमें असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड-2 के पद शामिल हैं।

 

रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है।

इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/hcraj/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

मुझे माफ कर दीजिएगा सचिव जी...मुझे नहीं पता था की विनोद इतना ज्यादा देख लेगा!

पदों का ब्योरा 

  • जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (राजस्थान हाईकोर्ट) – 320 वैकेंसी
  • क्लर्क ग्रेड II (राजस्थान स्टेट जुडिशियल एकेडमी)  – 04

  • जूनियर असिस्टेंट (स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी)  – 18
  • क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) नॉन टीएसपी- 1985

  • क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) टीएसपी- 69
  • जूनियर असिस्टेंट नॉन टीएसपी (जिला लीगल सर्विसेज) – 343

  • जूनियर असिस्टेंट (जिला लीगल सर्विस ) टीएसपी – 17

भारत के सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन! खौफनाक है यहां का सन्नाटा जहां जाने से लोगों की रूह.. कांप जाती है...!

शैक्षणिक योग्यता

–  मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से किसी विषय में बैचलर डिग्री।
–  कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी भी हो।

Today Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ा बदलाव , जानिए अपने शहर का दाम

आयु सीमा 

–  न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल। अधिकतम आयुसीमा में राजस्थान  के मूल निवासी उम्मीदवारों  को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 550 रुपये
  • नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये
  • एससी व एसटी – 250 रुपये

Indian Navy Recruitment 2022: नेवी में इन पदों पर निकली सेकड़ों भर्ती, जानिये कैसे करें आवेदन?

RPF Recruitment 2022: रेलवे में कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली 10,000 भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन!

JSSC Teacher Vacancy 2022: यहाँ शिक्षक पदों पर निकली 3120 पदों पर बम्पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन...

बैंकों में PO के पद पर निकली 6 हजार वैकेंसी, मिल रही है शानदार सैलरी, जल्द करें आवेदन!

सरकार ने ईंधन निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती की, घरेलू कच्चे तेल पर शुल्क बढ़ाया

Anganwadi Bharti 2022 : 8वीं और 10 वीं पास के लिए आंगनबाड़ी में निकली बम्पर Vacancy, बिना परीक्षा की होगी सीधी भर्ती

इस नौकरी में 1 करोड़ का पैकेज! हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी और 8 घंटे काम, ओवर टाइम के पैसे अलग से