शहनाज गिल ने शादी के लिए इस शख्स से मांग बायोडाटा, ईद पर सलमान खान को Kiss करते आईं थी नजर
Shahnaz Gill demanded bio-data from this person for marriage, was seen kissing Salman Khan on Eid
बिग बॉस वीनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद एक्ट्रेस शहनाज गिल गहरे सदमें में थी। हालांकि समय के साथ उसने अपने आपको संभाल लिया और फिर से इंडस्ट्री में नजर आने लगीं।
शहनाज गिल जब सदमे में थीं तो कई लोगो ने उन्हें शादी करने की सलाह दी थी, लेकिन अब शहनाज गिल ने अपनी शादी को लेकर खुलासा कर दिया है।
उन्हें जब एक शख्स ने पूछा कि ’क्या आप मुझसे शादी करोगी’? तो इसका जवाब देते हुए शहनाज कहती हैं कि, ’हां बायोडाटा भेजो….। शहनाज गिल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल शहनाज गिल ने इस बात का खुलासा मसाबा गुप्ता के पॉपुलर शो ’मसाबा मसाबा’ में किया है। ’मसाबा मसाबा’ में शहनाज गिल ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया और कुछ बातों का खुलासा भी किया।
इस वीडिया में आप देख सकते हैं कि मसाबा और शहनाज दोनों एक दूसरे से गूगल के सबसे पॉपुलर सवाल पूछ रहीं हैं, जिसमें सबसे पहले मसाबा शहनाज पूछती हैं कि, आपको सना क्यों कहते हैं?
तो शहनाज इसका जवाब देते हुए कहती हैं कि, मेरे माता पिता को पता चल गया था की मैं ब्रांड बनने वाली हूं। तो एक नाम से काम नहीं चलेगा इसलिए मेरा एक और नाम है ’सना’।
इसके बाद मसाबा ने पूछा कि ये कैरेक्टर मोर क्या है? तो शहनाज ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, कैरेक्टर लेस का उल्टा कैरेक्टर मोर होता है।
इसके बाद मसाबा शहनाज से शादी को लेकर एक फैन का सवाल पूछती हैं कि ’क्या आप मुझसे शादी करोगी’? तो इसका जवाब देते हुए शहनाज कहती हैं कि, ’हां बायोडाटा भेजो पर मैं बता दूं कि मुझे झेलना बहुत ही मुश्किल है।
वहीं, हंसते हुए शहनाज कहती हैं कि क्यों पूछ रहे हो मैरी मी… मैरी मी, पक जाओगे यार…मेरे साथ ये मैरेज वाले प्लान मत करो’।
वहीं, जब शहनाज से पूछा जाता है कि, अगर उनके जीवन पर शो बनेगा तो उनकी बहन के रोल में वह किसे कास्ट करना पसंद करेंगी।
इस पर शहनाज ने जवाब देते हुए करीना कपूर का नाम लेती हैं। वहीं, वह अपने रियलिटी शो में पंकज त्रिपाठी को बुलाने की बात कहती हैं।