Varanasi News: थाना मिर्जामुराद पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य को छिपाने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल व बाइक बरामद 

Varanasi News: 22.11.2023 को मुकदमा वादी गनेश पटेल पुत्र लल्लन पटेल निवासी ग्राम चिलबिला थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी द्वारा थाना मिर्जामुराद पर उनकी बहन कलावती देवी की उनके पति द्वारा फावड़ा से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
 

Varanasi News: थाना मिर्जामुराद पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य को छिपाने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल व बाइक बरामद 

Varanasi News: 22.11.2023 को मुकदमा वादी गनेश पटेल पुत्र लल्लन पटेल निवासी ग्राम चिलबिला थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी द्वारा थाना मिर्जामुराद पर उनकी बहन कलावती देवी की उनके पति द्वारा फावड़ा से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया। सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में थाना प्रभारी मिर्जामुराद को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था ।


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.11.2023 को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा ग्राम पुरे थाना मिर्जामुराद में फावड़े से हत्या कर शव को छिपाने वाले वांछित अभियुक्त 1.रणजीत पटेल उर्फ बिलखू व 2.जुगनू उर्फ अनिरूद्ध पटेल 3.भुलई उर्फ विरेन्द्र पटेल को मुखबिर की सूचना पर सब्जी मंडी के पास नहर पुलिया से घेरा बन्दी कर पकड़ लिया गया

पकड़े गये अभियुक्त पति रणजीत पटेल से पुछताछ किया गया तो बताया कि खेत में काम करने के दौरान अपनी पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या कर दिया था और पकड़े जाने के भय से अपने बेटे जूगनू व भाई भुलई व मानसिंह के साथ साक्ष्य मिटाने हेतु शव को कछवारोड़ बरैनी घाट पर जला कर अवशेष को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया।

आलाकत्ल के बारे में पूछा गया तो बताया कि वह गन्ने के खेत में छिपाकर रखा है। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर आलाकत्ल फावड़ा, खूनालूद कपड़े व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तरी व बरामदी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 


1. रणजीत पटेल उर्फ बिलखू पटेल पुत्र शिवधर निवासी ग्राम पुरे, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी उम्र 50 बर्ष ।
2. जूगनू उर्फ अनिरूद्ध पटेल पुत्र रणजीत पटेल निवासी ग्राम पुरे, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी उम्र 25 बर्ष  ।
3. भुलई उर्फ विरेन्द्र पटेल पुत्र शिवधर निवासी ग्राम पुरे, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी उम्र 45 बर्ष ।


पंजीकृत अभियोग का विवरण 


1. मु0अ0स0- 0269/2023 धारा 302/201/120बी/34 भा0द0वि0 थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।

बरामदी का विवरण 


(1). एक अदद आलाकत्ल फावड़ा
(2). खूनालूद टी-शर्ट व लोवर
(3). घटना में प्रयुक्त बाइक 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः


1. आनन्द कुमार चौरसिया थानाध्यक्ष थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
2. उ0नि0 विजय कुमार यादव थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
3. उ0नि0 मयंक सिंह थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
4. हे0का0 कमलेश कुमार थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।

 

यह भी पढ़ें 

Varanasi News: प्रबोधिनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगाई कैथी स्थित गंगा गोमती संगम में पुण्य की डुबकी

Varanasi News: असलहों और कारतूस के जखीरे को देखकर पुलिस दंग जमीन विवाद मे हत्या की रंजिश....

Bijnor News: 37 वर्षीय हेड कांस्टेबल राहुल खोकर का शव पेड़ से लटका मिला..

Chanduali News: जिलाधिकारी ने दिखाई फसल अवशेष प्रबंधन उपाय प्रचार-प्रसार वाहन 

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ईमेल के जरिये मिला बम से उड़ाने की धमकी बिटकॉइन मे इतने लाख अमेरिकी डॉलर की मांग...