Varanasi News: वाराणसी के लंका इलाके में कारोबार के नाम पर रुपए लेकर ठगी करने वालों पर केस

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट  इलाके में रहने वाले गोकुलेश कुमार त्रिपाठी से सोनारपुर के अवधगर्वी  मोहल्ले में रहने वाले विश्वनाथ आचार्य विश्वजीत आचार्य गीता मजूमदार रवींद्रपुरी इलाके में रेस्टोरेंट का संचालन करते थे। कारोबार में लगाने के नाम पर तीनों ने मिलकर पहले दो लाख रुपए गोकुलेश से  लिया।
 

Varanasi News: वाराणसी के लंका इलाके में कारोबार के नाम पर रुपए लेकर ठगी करने वालों पर केस

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट  इलाके में रहने वाले गोकुलेश कुमार त्रिपाठी से सोनारपुर के अवधगर्वी  मोहल्ले में रहने वाले विश्वनाथ आचार्य विश्वजीत आचार्य गीता मजूमदार रवींद्रपुरी इलाके में रेस्टोरेंट का संचालन करते थे। कारोबार में लगाने के नाम पर तीनों ने मिलकर पहले दो लाख रुपए गोकुलेश से  लिया।

इसके बाद और पैसे की आवश्यकता होने को लेकर सात लख रुपए और मांगने लगे।इसके बाद गोकुलेश कुमार त्रिपाठी की पत्नी ने अपने मेच्योरिटी की एनएससी बैंक ऑफ़ बड़ोदा संकट मोचन शाखा में गिरवी रख दिया। ओडी के द्वारा प्राप्त पैसा लिखा पढ़ि मैच्योरिटी के बराबर का चेक लेने के बाद गोकुलेश ने सात लाख रुपए  दे दिया।बातचीत के अनुसार ओडी  का ब्याज जमा करने के लिए सभी ने स्वीकारा था।

पैसा लेने के बाद सब पैसा देने में हीरा वाली करने लगे काफी दबाव बनाने के बाद दिसंबर 2022 में ही ओडी का पूरा पैसा भरने का वादा किए थे।इसके बाद अप्रैल 2023 में 125000 लाकर दिया।इसके बाद सभी पैसा देने से आनाकानी करने लगे।फोन करने पर फोन नहीं उठाते थे। गीता मजूमदार पैसे की गारंटी दिलाते समय पड़ी थी। इस मामले में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर विश्वनाथ आचार्य उनके बेटे विश्वजीत आचार्य और गीता मजूमदार के खिलाफ धोखाधड़ी कुटरचित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 

Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस का गुडवर्क 03 वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, जाने कैसा होगा आप का दिन

Varanasi News: छठ के पूर्व संध्या फलों की दुकान पर खरीदारो की लगी भीड़, खरना के साथ शुरू हुआ छठ पूजा

Varanasi News: चिरईगांव ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कार्य और दायित्वों का कराया विस्तृत जानकारी

PrayagRaj News: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में माघ मेला 2023- 24 की बैठक संपन्न।