Chandauli samachar: चन्दौली में चर्चित एआरटीओ विनय कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप, डीएम ने बैठाई जांच 

Chandauli samachar: Vinay Kumar, famous ARTO in Chandauli, accused of demanding bribe, DM sets up investigation

 


चन्दौली न्यूज़। खबर चंदौली से है जहां एआरटीओ प्रवर्तन चंदौली विनय कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ईशा दुहन ने जांच के आदेश दिए है।

 

 

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा को  ट्रांसपोर्टर से घूस मांगने के मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है।

हलाकि अगर जिम्मेदारी से एआरटीओ की जांच हुई तो जांच में कई और खुलासे हो सकते हैं और कुछ लोगों पर गाज भी गिर सकती है।

मामला तूल पकड़ने के बाद एआरटीओ विनय कुमार ने मीडिया से दूरी बना ली है अपना पक्ष रखना भी मुनासिब नहीं समझा।


 

दरसल वाराणसी के ट्रांसपोर्टर प्रमोद सिंह का ट्रक खाद्यान्न लोड करके चहनिया क्षेत्र में जा रहा था। ट्रक पर चहनिया क्षेत्र के शेरपुर, चकिया बिहारी, सरैया, रमदत्तपुर सहित अन्य गांव के कोटे का गल्ला लदा था।

चन्दौली सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर, एक की मौत

लेकिन चेकिंग के दौरान एआरटीओ विनय कुमार ने फिटनेस फेल होने पर वाहन को अलीनगर थाने में सीज कर दिया।

ट्रांसपोर्टर ने आरोप लगाया था की एआरटीओ ने अपने कार्यालय के एक कर्मचारी के जरिये ट्रक छोड़ने के लिए 10 हजार रूपये की डिमांड की थी।

जिस पर ट्रांसपोर्टर प्रमोद सिंह ने अपने प्रतिनिधि के रूप में श्यामजी मौर्य को फेकू राम नाम के परिवहन विभाग के कर्मचारी के पास भेजा।

जहां कर्मचारी ने आदेश बनाने के बदले दस हजार रुपये देने की डिमांड की।

इसी मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर ने डीएम से एआरटीओ की लिखित शिकायत की। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया की मामल उनकी जानकारी में आया है।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में उन्होंने जाँच कमिटी बनाई है।

जांच कर दोषियों के खिलाफ आव्सय्क कार्यवाही करने के अपर जिलाधिकारी को निर्देश डीएम ने दिया है।

Chandauli News: कर्ज से परेशान एक युवक ने खाया जहर, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत


आपको बता दें की जनपद के एआरटीओ प्रवर्तन के पद पर विनय कुमार तीन साल से अधिक समय से तैनात है। चंदौली स्थानांतरण से पूर्व गाज़ीपुर में तैनाती के दौरान एआरटीओ विनय कुमार काफी सुर्खियों में रहे।

गाज़ीपुर ट्रको से वसूली को लेकर ट्रक मालिकों ने शिकायत शासन स्तर पर की थी। मामले में किसी तरह जुगाड़ लगाकर विनय कुमार गाज़ीपुर से चंदौली आ गए।

हलाकि जनपद में तैनाती के दौरान 24 जनवरी 2020 में पहली बार सैयदराजा इलाके में मामला सामने आया।

जहाँ बालू की खड़ी ट्रको को विनय कुमार ने खुद पंचर किया और करवाया। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा की ट्रक मालिकों चालकों और एआरटीओ में विवाद इतना बढ़ गया की एआरटीओ के वहां पर पथराव कर दिया गया।

किसी तरह जान बचाकर एआरटीओ वहां समेत सैयदराजा थाने पहुंचे। इस घटना से विनय कुमार काफी चर्चा में आ गए।