PrayagRaj News: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में माघ मेला 2023- 24 की बैठक संपन्न।

महाकुंभ 2025 के रिहर्सल के दृष्टिगत माघ मेला 2023- 24 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ अभिनव प्रयोग कराए जा रहे हैं जिन पर विस्तार पूर्वक चर्चा आज मंडल आयुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा मेला अधिकारी, कुंभ मेला, श्री विजय किरन आनंद, प्रभारी अधिकारी, माघ मेला, श्री दयानंद प्रसाद तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में हुई बैठक में संपन्न हुई
 

PrayagRaj News: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में माघ मेला 2023- 24 की बैठक संपन्न।

महाकुंभ 2025 के रिहर्सल के दृष्टिगत माघ मेला 2023- 24 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ अभिनव प्रयोग कराए जा रहे हैं जिन पर विस्तार पूर्वक चर्चा आज मंडल आयुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा मेला अधिकारी, कुंभ मेला, श्री विजय किरन आनंद, प्रभारी अधिकारी, माघ मेला, श्री दयानंद प्रसाद तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में हुई बैठक में संपन्न हुई।

आगामी माघ मेले में कई प्रयोग कराए जा रहे हैं जिसlambiमें 165 सोलर हाइब्रिड एलइडी स्ट्रीट लाइट, 10 वाटर एटीएम, स्टैंड पोस्ट के प्लेटफार्म डिजाइन में परिवर्तन, 2 पांटून पुलों (काली एवं त्रिवेणी) पर दोनों तरफ डीलीनिएटर्स लगाने (जो की रात्रि में लोगों को गाइड करेंगे) का कार्य, श्रद्धालुओं को गाइड करने हेतु "मैं यहां हूं" का साइन बोर्ड,  विभिन्न स्थानों पर थिमेटिक गेट्स, शौचालयों में बदबू को रोकने हेतु ओडर फ्री सॉल्यूशन का प्रयोग तथा नई डिजाइन वाले चेंजिंग रूम लगाए जाएंगे।

मंडल आयुक्त ने बैठक में सभी कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने, पांटून एवं रोड बनाने के कार्यों को टाइमलाइन बनाकर पूर्ण कराने, सभी कार्यों का क्रियान्वयन समय अंतर्गत सुनिश्चित करने हेतु एक ट्रैक्टर के माध्यम से ट्रैक करने तथा शौचायलयों की क्वालिटी बेहतर करने पर जोर दिया। मेला अधिकारी कुंभ मेला ने सभी कार्यों में सर्विस लेवल बेंचमार्किंग सुनिश्चित करने (जिससे कि सभी कार्यदाई संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुसरण करते हुए उनसे उत्कृष्ट कार्य करना सुनिश्चित कराया जा सके) पर जोर दिया।

माघ मेला इस वर्ष 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 मार्च तक चलेगा। लगभग 54 दोनों तक चलने वाले इस मेले को लगभग 770 हेक्टेयर में बसाया जा रहा है एवं 5 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। परंतु इस वर्ष सेक्टर 1A जो अरैल में बसता है उसके अलावा सेक्टर 5A नाग वासु के पास भी बसाया जाएगा। कुल 6 पांटून पुल बनाए जाएंगे तथा लगभग 110 किलोमीटर लंबी चेकर्ड प्लेट्स के माध्यम से सड़कें बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 

Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस का गुडवर्क 03 वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, जाने कैसा होगा आप का दिन

Varanasi News: छठ के पूर्व संध्या फलों की दुकान पर खरीदारो की लगी भीड़, खरना के साथ शुरू हुआ छठ पूजा

Varanasi News: चिरईगांव ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कार्य और दायित्वों का कराया विस्तृत जानकारी