UP में महंगाई के बीच सस्ती हुई शराब, योगी सरकार ने शराबियों की मौज कर दी
जहां एक तरफ पूरे देश में महंगाई अपने चरम पर है। पेट्रोल डीजल के दाम के साथ ही प्रतिदिन घरेलू चीजों के दाम में इजाफ हो रहा है।
शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अब एयरपोर्ट पर भी मिलेगी शराब
तो वही शराब के शौकीनों के लिए राहत की बात है। नए वित्तीय वर्ष में शुक्रवार से देसी शराब की कीमतें कम होंगी।
यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान..
मदिरा प्रेमी ध्यान दें! अब इतने समय तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें
देसी शराब के कुछ ब्रांडों में प्रति पौवा पांच रुपये तक की कीमत कम की गई है। इसके चलते देसी शराब की बिक्री में इजाफा व राजस्व बढ़ने की उम्मीद है।
UP में इतने दिन तक बंद रहेगी शराब-बीयर की दुकानें, जाने कब खुलेगी...
अतरंगी है Urfi Javed का फैशन! सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनकर ढाया कहर, देखकर उड़े यूजर्स के होश
2022 के लिए घोषित आबकारी नीति में देसी शराब की कीमतें कम की गई हैं। ये कीमतें शुक्रवार सुबह से लागू हो जाएगी।
शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...
25 प्रतिशत एल्कोहल का 200 मिली का पौवा जिसकी कीमत 55 रुपये थी वह अब 50 रुपये में मिल रहा है। वहीं 42.8 प्रतिशत एल्कोहल वाली देसी शराब जो कि शीरे के बजाय धान और अन्य अनाजों से बनाई जाती है।
यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान..
यह अब 10 रुपये कम पर शराब के शौकीनों को मिलेगी। इसको यूपी लीकर नाम दिया है। ये अब कांच की बोतलों में बेची जा रही है। इसके दाम अब 240 रुपये प्रति बोतल होंगे। अब 42.8 फीसदी एल्कोहल वाली देशी शराब प्लास्टिक पैकेट, टेट्रा पैक और कांच में बेची जाएगी।
Liquor price: फिर सस्ती हुई शराब, जानिए प्रत्येक बोतल पर कितनी मिलेगी छूट
इससे देशी शराब के शौकीनों को राहत मिली है। मेरठ में देशी शराब की करीब 150 दुकानें हैं। देशी शराब की इन दुकानों पर अब देशी शराब के दामों में भारी कमी कर दी गई है। देशी शराब पीने के शौकीनों के लिए यह खबर खुशी देने वाली है।
यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान..
नए वित्तीय वर्ष 2022—23 में देसी शराब की कीमतें कम कर दी गई हैं। देसी शराब के ब्रांडों में प्रति पौवा पांच रुपये से लेकर दस रुपये तक की कमी की गई है।
रामगोपाल वर्मा की फिल्म Dangerous Khatra की एक्ट्रेसेज ने लेस्बियन रोल में पार की बोल्डनेस की हदें..
वही अब देशी शराब सिर्फ टैट्रा पैक में ही मिलेगी। शीशी वाली बोतलों में देशी शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। इसके लिए आबकारी विभाग ने प्रस्ताव भेजा है। अधिकारियों ने पिछले साल जिले में हुए जहरीली शराब कांड से सबक लिया है।
Sleeping Disorder: अगर आपको भी नहीं आती टाइम पर नींद तो अपनाएं ये तरीके...
42.8 प्रतिशत एल्कोहल वाली देशी शराब शीरे के बजाय धान और अन्य अनाजों की मदद से बनाई जाएगी। ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता वाली देसी शराब देने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसे यूपी लीकर नाम दिया गया है, इसे अब कांच की बोतलों में भी बेचा जाएगा।
यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान..
अब तक 42.8 प्रतिशत एल्कोहल वाली शराब प्लास्टिक के पैकेट, टेट्रा पैक और कांच में बेची जाएगी। यूपी सरकार ने बार लाइसेंस की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि अंग्रेजी शराब के कुछ ब्रांडों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी।
रामगोपाल वर्मा की फिल्म Dangerous Khatra की एक्ट्रेसेज ने लेस्बियन रोल में पार की बोल्डनेस की हदें..