Health Department Recruitment 2022: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, इन पदों पर करें आवेदन 

What are the Important Dates for CGPSC Peon Recruitment 2022

What are the numbers of Vacancy in CGPSC Peon Recruitment 2022

health department recruitment 2022 notification

assamhealth department vacancy2022

uphealth department vacancy2022

assamhealth department recruitment 2022 apply online

karnatakahealth department recruitment 2022

upnrhm.gov.in vacancy2022

up nhm vacancy2022 staff nurse

cho vacancy2022

nrhm recruitment 2022

www.psc.cg.gov.in 2022

 

Health Department Recruitment  2022: Bumper recruitment in health department, apply for these posts

CGPSC Recruitment 2022 : यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है। आपके सरकारी जॉब पाने का सपना साकार हो सकता है। आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है।

 

 

आपके सपने पूरे हो सकते हैं।  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा के क्षेत्र में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों के लिए कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पदों पर भर्ती निकाली है।

 

 

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है। उम्मीदवारों को आवेदन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www।psc.cg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना है।

 सरकार ने मौज करदी, शादीशुदा लोगों को हर महीने मिलेंगे 4900 रुपये, जाने पूरी डिटेल्स...

वैकेंसी डिटेल+6

कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर- 21
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 12 पद

कुल वैकेंसी- 33

 सरसों तेल और रिफाइंड के दामों में भारी गिरावट, जानिए क्या है नया रेट?

योग्यता


कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर –क्लिनिकल चिकित्सा में ग्रेजुएशन (एनएमसी/एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीबीएस पास)। मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- चिकित्सा विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन।

आज से Petrol 33 रुपये और Beer 17 रुपये हो सकती है सस्ती

परिवीक्षा अवधि
अभ्यर्थियों की नियुक्ति 3 साल की परिवीक्षा के साथ साथ 100 फीसदी वेतन प्राप्त होगा।

आयु सीमा
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जीडीएमओ पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 25 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है।

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2022 है। आयोग के नोटिस के अनुसार कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जीडीएमओ की कुल 33 वैकेंसी है। इन पदों पर सेलेक्ट होने के बाद मैट्रिक्स लेवल-13 की सैलरी मिलेगी।