Varanasi news: राष्ट्रीय खेल में काशी विद्यापीठ के दो प्रोफेसर ने जीता गोल्ड

Varanasi news: Two professors of Kashi Vidyapeeth won Gold in National Games

 

5वें मास्टर राष्ट्रीय खेल 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 तक आईआईटी बीएचयू में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधवित्व करते हुए शूटिंग खेल में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रोफेसर सुशील कुमार गौतम संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं प्रोफेसर रेखा विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग ने व्यक्तिगत एवं युगल टीम, दोनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को भी गौरवान्वित किया है । 

 


इस उपलब्धि पर मास्टर शूटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री जगदीप सिंह मधोक एवं सचिव श्री पंकज श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी, प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा, कुलसचिव श्री हरीश चंद, वित्तअधिकारी श्री एस. के. शर्मा, विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी।

 

 

यह सूचना विश्वविद्यालय के सूचना जन संपर्क अधिकारी डा. नवरत्न सिंह ने दी  ।

 

 

Varanasi news: महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न...

 

चौबेपुर। क्षेत्र के कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मन्दिर में बुधवार को एसडीएम सदर सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ पहुंचे।इस मौके पर उनके साथ थाना प्रभारी राजीव सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

अधिकारियो ने यहां के पुजारीयों लालू गिरि,मुन्ना गिरी रिंकू गिरी, समेत कई गोस्वामी समाज के लोगों के साथ शिवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की तत्पश्चात एसडीएम सदर सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ अपने मातहतों संग महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक करने वाले लोगों की भीड़ के मद्देनजर गंगा घाटों, मंदिर परिसर, रैन बसेरा आदि का अवलोकन किया।

यहां बिजली,पानी, हैंडपंपों की हालत, शौचालय के बाबत जानकारी ली मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह से सुरक्षा व्यवस्था, संगम तट,गंगा घाट पर स्नानार्थियों को कोई परेशानी न हो व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।

चोरी की चार बाइकों के साथ दो गिरफ्तार


   
 

चौबेपुर। क्षेत्र के संदहां एटीएम के पास से बुधवार की शाम साढ़े तीन बजे एक चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो चिरईगांव बाग में रखे तीन और चोरी की छिपाकर रखी गई बाइकें पुलिस ने बरामद किया।


प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक अभिषेक उर्फ विकास गोंड निवासी पिसौर शिवपुर व राजेश मिश्रा निवासी पिसौर शिवपुर के हैं ।

इन दोनो अभियुक्तों की निशानदेही पर चार लूट व चोरी की बाइकें बरामद की गई है।

दोनों अभियुक्तों ने बताया कि बाइकें चोरी कर इसे बेंच कर आपस में बंटवारा कर उपयोग करते थे। दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।