चन्दौली पुलिस को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में मिला प्रथम स्थान
चंदौली। उ0प्र0 सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) सें प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं पर्यवेक्षण के फलस्वरूप प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में चन्दौली पुलिस को माह अक्टूबर-2022 में प्रदेश स्तर पर जारी की गयी रैकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है।
जनपद चन्दौली पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया गया तो उ0प्र0 के सभी 75 जनपदों में जनपद चन्दौली की कार्यवाही 100% रही व रैंक प्रथम रहा।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जाता है एवं जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के कार्यों की स्वयं मानीटरिंग करने सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण को लगातार निर्देश दिए जाते रहते हैं।
जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा सम्बंधित थानों पर आनलाईन प्रेषित की जाती है।
समस्त थाना प्रभारियों द्वारा प्राप्त सन्दर्भो की जांच आख्या आनलाईन दिये गये समय सीमा के अन्दर संबंधित को प्रेषित की जाती है और आवेदक पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट है कि नहीं इसका फिडबैक भी पुलिस कार्यालय से लिया जाता है, जिससे की गयी जांच एवं पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता उच्च होती है।
चंदौली में CM Yogi का तूफानी दौरा, 963 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
भाजयुमो के जिलामंत्री विवेक सिंह धीरज ने बिसौरी ग्राम पंचायत के 8 गलियों को लिया गोद, लगभग 25 लाख रु के निजी धन से करा रहे काम
खबर जहां पर चंदौली से है,जहां भाजयुमो चंदौली के जिला मंत्री विवेक सिंह धीरज ने बिसौरी ग्राम पंचायत के 8 गलियों को गोद लिया है।
वही अपने जन्म दिवस के अवसर पर 25 लाख रुपए की अनुमानित निजी धन से गलियों का निर्माण कार्य करा रहे हैं वही आज विवेक सिंह धीरज ने भूमि पूजन कर गलियों का पक्का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।
इस दौरान भाजयुमो जिलामंत्री विवेक सिंह धीरज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से प्रेरणा लेकर ग्राम पंचायत बिसौरी में मै काम करा रहा हूं।
बताया गया कि कई वर्षों से गलियों का विकास कार्य नहीं हो पा रहा था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी,वही गलियों का पक्का निर्माण कार हो जाने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।