बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, 172 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय

 

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केन्द्रीय चुुनाव समिति की बैठक संपन्न हो गई। वर्चुअली हुई इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्‍यनाथ में शामिल हुए। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 172 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। आपको बता दें कि सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। 14 जनवरी, शुक्रवार को पहले चरण की अधिसूचना जारी होगी जिसके बाद उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो जाएगा।बैठक के बाद वरिष्‍ठ बीजेपी नेता और राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने 172 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम के बारे में चर्चा की है। उन्होंने 2017 की तुलना में बड़ी जीत हासिल करने का भी दावा किया। बता दें कि बीजेपी कोर कमेटी की बैठक का आज तीसरा दिन है। इससे पहले बुधवार को पहले तीन चरणों में आने वाले उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर भी ऐलान किया जा सकता है।