Rozgar Mela: 51 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने दिए नियुक्ति पत्र

 

रोजगार मेले के जरिए आज 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली. चयनित अभ्यर्थियों को पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र दिए. पीएम मोदी ने वर्चुअल मोड में नियुक्ति पत्र बांटे और युवाओं को संबोधित भी किया.

देश के 45 केंद्रों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. यह आठवां रोजगार मेला है. इसका आयोजन केंद्र सरकार की ओर से किया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने आज, 28 अगस्त को रोजगार मेला के तहत विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए.

वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चयनित युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार रोजगार मेले का आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है.

बढ़ रहे हैं रोजगार के अवसर


पीएम ने कहा कि ‘वोकल फोर लोकल’ के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कम्प्यूटर जैसे उत्पाद खरीदने पर जोर दे रही है.

इससे विनिर्माण भी बढ़ा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बढ़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किए हैं.

इन विभागों में चयनित हुए युवा


आठवें रोजगार मेले के जरिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्तियां की हैं.

इससे पहले 22 जुलाई को सातवें रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 70 हजार युवाओं को पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र दिए थे.