IBPS RRB Recruitment 2022: 8106 पदों  के लिए निकली भर्ती , 27 जून तक कर सकते है आवेदन, लाखों में है सैलरी

How many vacancies are there in IBPS RRB 2022?

What is RRB PO salary?

Is IBPS RRB a good job?

What is the last date of IBPS RRB 2021?

ibps rrb clerknotification 2022-23

ibps rrb 2022 syllabus

ibps rrb notification 2021pdf

ibps rrb notification 2021

ibps rrb notification 2020pdf

ibps rrb clerk2022 syllabus

ibps rrb exam date2022

ibps rrb ponotification 2019pdf

 

IBPS RRB Recruitment 2022: Recruitment for 8106 posts, can apply till June 27, salary is in lakhs

IBPS RRB Recruitment 2022: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है। आपके सरकारी जॉब पाने का सपना साकार हो सकता है।

 

 

आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है। आपके सपने पूरे हो सकते हैं। बैंक में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसके लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिसर स्केल- I (PO), ऑफिस असिस्टेंट- मल्टीपल (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल II और III के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 07 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 जून 2022

रिक्त विवरण

ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपल) / लिपिक, ऑफिसर स्केल- I, II,III

योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

आयु सीमा

ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपल) – 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच

ऑफिसर स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) – 21 वर्ष से अधिक – 40 वर्ष से कम

ऑफिसर स्केल- II (प्रबंधक) – 21 वर्ष से अधिक – 32 वर्ष से कम

ऑफिसर स्केल- I (सहायक प्रबंधक) – 18 वर्ष से अधिक – 30 वर्ष से कम

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.ibps.in/crp-rrb-xi/ इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

साथ ही इस लिंक https://www.ibps.in/wp-content/uploads/RRB_XI_ADVT.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 8106 पद भरे जाएंगे।