SBI Recruitment 2022: SBI बैंक में बिना परीक्षा दिए ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, निकली बंपर भर्ती, लाखों में हैं सैलरी, जल्द करें आवेदन...

SBI Recruitment 2022: Golden chance to become an officer in SBI bank without exam, bumper recruitment, salary is in lakhs, apply soon…

 

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। एसबीआई में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का शानदार मौका है। भर्ती कुल 65 पदों पर की जाएगी।

 

 

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो एक बार नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें। 

 

 

 

वैकेंसी डिटेल्स

मैनेजर- 64 पद
सर्कल एडवाइजर- 1 पद

 



योग्यता

मैनेजर- मैनेजर के पद के लिए B.E./B.Tech और MBA वाले आवेदन कर सकते हैं।
सर्कल एडवाइजर- उम्मीदवार IG रैंक से रिटायर्ड होना चाहिए और CAPF में काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।

 



ऐसे होगा चयन


चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और इंटरेक्शन शामिल होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। कुछ पदों के लिए इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। चयन के लिए मेरिट लिस्ट डिसेंडिंग ऑर्डर में केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।



आवेदन फीस


आवेदन फीस सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है। फीस का भुगतान बैंक की करियर वेबसाइट पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

इतना मिलेगा वेतन

मैनेजर पदों पर नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों को MMGS-III का पे स्केल 63840-1990/5-73790-2220/2-78230 रुपये होगा। इसके अलावा, अधिकारी समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, अंशदायी पेंशन फंड, एलएफसी, चिकित्सा सुविधा, अन्य अनुलाभ आदि के लिए पात्र होंगे।  

वहीं सर्किल एडवाइजर पद के लिए 19.50 लाख रुपये प्रति वर्ष (फिक्स्ड) सीटीसी/ पारिश्रमिक के साथ टीईजीएस-VI अधिकारी की पात्रता तक मासिक मोबाइल कॉल बिल का रिबंर्समेंट दिया जाएगा। 

Indian Railways Recruitment: पूर्वी रेलवे के जीएम बोले- अप्रैल तक 14,000 युवाओं की नियुक्ति करेगा विभाग

प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा हाल में विभिन्न सरकारी विभागों में शुरू किए गए मेगा भर्ती अभियान (रोजगार मेले) के तहत पूर्व रेलवे अप्रैल, 2023 तक 14,000 युवाओं की नियुक्ति करेगा। इनमें करीब चार हजार ग्रुप सी स्टाफ, जबकि 10,000 ग्रुप डी स्टाफ की भर्ती की जाएगी। यह बात गुरुवार को यहां एक पत्रकार वार्ता में पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अरुण अरोड़ा ने दी।

उन्होंने कहा, अप्रैल तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रुप सी में 2000 लोको पायलट, 300 गार्ड, 300 स्टेशन मास्टर, 800 आफिस क्लर्क (मिनिस्ट्रियल), 600 कमर्शियल क्लर्क तथा 250 अकाउंट क्लर्क की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा 10,000 ग्रुप डी स्टाफ की भर्ती होगी, जिनमें ट्रैक मैन, ट्रैफिक पोर्टर, खलासी और प्वाइंट मैन शामिल हैं।

जीएम ने बताया कि नई भर्ती के लिए लिखित व शारीरिक मापदंड परीक्षा की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मार्च 2023 तक रिजल्ट आ जाएगा और अप्रैल में सफल अभ्यर्थियों को ज्वाइन करा दिया जाएगा।

अप्रैल तक रेलवे में दो लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

अरोड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के निर्देश पर देश में रोजगार मेला चल रहा है। पिछले दिनों भारतीय रेलवे के 17 जोनों में आयोजित रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

इनमें पूर्वी रेलवे ने रोजगार मेला के जरिए अपने विभिन्न विभागों में 1000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि अप्रैल तक भारतीय रेलवे करीब दो लाख युवाओं को नौकरी प्रदान करेगा।

आठवीं पास कैटेगरी में भी पढ़े-लिखे युवा कर रहे आवेदन

जीएम ने इस दौरान बताया कि आज आठवीं पास कैटेगरी में भी काफी पढ़े-लिखे युवा यानी स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटेक और एमटेक के डिग्री होल्डर नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे उच्च शिक्षित और हाई स्किल वाले युवाओं की सोच भी ऊंची होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे युवाओं को रेलवे में अवसर मिलेगा और उनकी भर्ती से रेलवे को लाभ मिलेगा।