High Court Vacancy 2022:  हाईकोर्ट में निकली बम्पर वैकेंसी, ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन! 

rajasthan high court vacancy 2022

rajasthan high court ldcvacancy 2022

rajasthan high court ldc notification pdf

rajasthan high court exam date 2022

 

Rajasthan High Court Vacancy 2022: Bumper vacancy in High Court, golden opportunity for graduation pass youth, apply fast!


High Court Vacancy 2022:  सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट में इन दिनों जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड-II पदों पर बंपर भर्ती निकली है।

 

 

यहां कुल 2756 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर शाम 5 बजे तक है।

आप एग्जाम फीस 23 सितंबर 2022 रात 11।59 बजे तक जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट  hcraj.nic.in 

पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उनमें जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (राजस्थान हाईकोर्ट) पोस्ट पर 320, क्लर्क ग्रेड II (राजस्थान स्टेट जुडिशियल अकैडमी) पोस्ट पर 4,

जूनियर असिस्टेंट (स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी) पोस्ट पर 18, क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) नॉन टीएसपी पोस्ट पर 1985, क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) टीएसपी पोस्ट पर 69, जूनियर असिस्टेंट नॉन टीएसपी (जिला लीगल सर्विसेज) पोस्ट पर 343 व जूनियर असिस्टेंट (जिला लीगल सर्विस ) टीएसपी पोस्ट पर 17 पद शामिल है।

एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन की करें तो इसमें अप्लाई करने वाले के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से किसी विषय में बैचलर डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा उसे कंप्यूटर की भी जानकारी हो।

इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। हालांकि राजस्थान के मूल निवासी को उम्र में कुछ छूट दी जाएगी।

ऐसे होगी भर्ती

इस भर्ती में कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट में आए मार्क्स के आधार पर ही चुना जाएगा। इन दोनों ही टेस्ट में पास होने वाले को उत्तीर्ण माना जाएगा।

बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी। इसे 2 घंटे में सॉल्व करना होगा। राहत की बात ये है कि इस परीक्षा में किसी भी तरह की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। टाइपिंग में स्पीड और एक्युरेसी को देखा जाएगा।