Imran Khan की बच गई कुर्सी, डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को किया खारिज,चंद लम्हों में चित हो गया विपक्ष
Imran Khan No-trust Motion: पाकिस्तान में रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को बिना मतदान के ही खारिज कर दिया गया। पाकिस्तानी संसद के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी (Qasim Khan Suri) ने रविवार को अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक करार देते हुए खारिज कर दिया। सूरी ने आज सदन की जिम्मेदारी ऐसे वक्त संभाली जब विपक्ष ने नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ ही अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।
बता दें कि बीते दिनों पहले इमरान खान सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ये सनसनीखेज दावा किया था कि पीएम इमरान खान की हत्या हो सकती है और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी साजिश रचे जाने की जानकारी मिली है। ऐसी रिपोर्ट्स मिलने के बाद इमरान खान की सिक्योरिटी में इजाफा कर दिया गया था। इससे पहले पीटीआई के नेता फैसल वावडा ने भी ऐसा ही दावा किया था।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर कहा, 'मैंने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए पत्र लिखा है। देश में लोकतांत्रिक तरीके से फिर से चुनाव होने चाहिए। मैं पाकिस्तान की जनता से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं स्पीकर के फैसले पर हर पाकिस्तानी को बधाई देता हूं। अविश्वास प्रस्ताव हमारे खिलाफ एक विदेशी साजिश थी। पाकिस्तान को तय करना चाहिए कि उन पर कौन शासन करे राजनीतिक संचार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता और विशेष सहायक डॉ शाहबाज गिल ने ट्वीट किया, पीएम इमरान खान जल्द ही देश को संबोधित करेंगे।