सभी छात्रों को फ्री में मिलेंगे लैपटॉप, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने लिया फैसला? आखिर क्या है सच्चाई...

www.up.gov.infree laptop

Howto getfree laptop from Google forstudents

Free Laptop Registration online

Free Laptop forstudents in India 2021

 

All students will get laptops for free, Ministry of Education has decided? after all what is the truth

सोशल मीडिया में हर रोज कई तरह के खबरें वायरल होती रहती है। इन सभी विश्वास करना घातक साबित होता है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

क्या आप भी हैं चूहों से परेशान, इस घरेलू नुस्खे से घर में कभी नहीं आएंगे चूहें

जिसमें दावा किया जा रहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन फ्री में 5,00,000 लैपटॉप का वितरण कर रही है। यह लैपटॉप सभी स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे। PIB ने इस मैसेज की सच्चाई के बारे में फैक्ट चेक के जरिए पता लगाया है। पीआईबी ने ऑफिशिल ट्वीट पर भी इस मैसेज की सच्चाई के बारे में बताया है।

Today Gold Price: सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, जल्दी से बनवा लीजिये गहने...

फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख सरकारी एजेंसी ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है और कहा है कि यह लिंक पूरी तरह से फेक है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई स्कीम नहीं चलाई जा रही है।

 

मात्र 26 रुपये में करें विदेश यात्रा, इस एयरलाइंस का अविश्वसनीय ऑफर

ऐसे फेक मैसेज से सतर्क रहें

 

 

पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें। पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा। ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं।