Mirzapur 3: गुड्डू भैया को अब चाहिए पावर! मिर्जापुर की सड़कों पर भौकाल मचाते नजर आए गुड्डू भैया, सामने आया खौफनाक वीडियो...

 

Mirzapur 3 की शूटिंग शुरू, देखिए तीसरे सीजन की शूटिंग की खास तस्वीरें

पंकज त्रिपाठी, अली फजल और विक्रांत मैसी की ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज (Web Series) ने खूब भौकाल मचाया। इसके दो सीजन सुपरहिट रहे और अब फैंस को बेसब्री से तीसरे सीजन का इंतजार है।

Mirzapur 3 को लेकर फैंस के लिए गुडन्यूज है कि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। कालीन भैया के शहर मिर्जापुर में गुड्डू भैया का जलवा जारी है।

Nude Video की वजह से सुर्खियों में रहीं ये एक्ट्रेस, MMS वीडियो Viral होने के बाद ऐसा रहा रिएक्शन...!

जी हां, ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग की वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। इन झलकियों में गुड्डू भैया का भौकाल मचाते नजर आ रहे हैं। आइए दिखाते हैं ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग की तस्वीरें और वीडियो।

फाइट सीन्स ऐसे दर्शाए जा रहे हैं


‘मिर्जापुर सीजन 3’ (Mirzapur 3 Shooting) की उत्तर प्रदेश के चुनार और वाराणसी में शूटिंग चल रही है।

शूटिंग के दौरान गुड्डू भैया उर्फ अली फजल (Ali Fazal) मिर्जापुर की सड़कों पर शूट करते नजर आए। इस शूटिंग को देखने भारी संख्या में लोग पहुंचे।

Bhojpuri Hot Video: Bhojpuri Star Pawan Singh ने भरे गांव में खींच दी Kajal Raghwani की साड़ी, Video Viral...

वेब सीरीज के बाद सुर्खियों में आया मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर वेब सीरीज (Mirzapur 3) की शूटिंग की इन क्लिप को देख अंदाजा लगा सकते है कि तीसरे सीजन में गद्दी को लेकर लड़ाई और खौफनाक होने वाली है।

इसके पहले दोनों सीजन की शानदार कहानी के बाद अब तीसरे सीजन को लेकर फैन्स इंतजार कर रहे हैं।

बदला लेने को बेताब दिख सकते है कालीन भैया


पिछले सीजन में दर्शकों ने देखा कि मिर्जापुर सल्तनत की ये लड़ाई गुड्डू पंडित vs काली भैया हो चुकी है। सत्ता और खूनी खेल की ये लड़ाई अब बदला लेने की हो चुकी है।

इस लड़ाई में कालीन भैया ने अपना इकलौता बेटा मुन्ना खो दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कालीन भैया बेटे की मौत लेने के लिए वापसी करेगा और पहले से भी ज्यादा रौद्र रूप देखने को मिलेगा।

कब रिलीज होगी मिर्जापुर 3


फिलहाल मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3 Release Date) को लेकर मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

अभी मिर्जापुर 3 की शूटिंग जारी है। अटकलें ये भी लगाई जा रहीं हैं कि मिर्जापुर वेब सीरी का तीसरा सीन 2023 के बीच में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है।

इन अभिनेत्रियों का प्राइवेट वीडियो हो चुका है लीक, MMS वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के छूट गए थे पसीने

Bhojpuri Hot Video: Bhojpuri Star Pawan Singh ने भरे गांव में खींच दी Kajal Raghwani की साड़ी, Video Viral...

Comedian Raju Srivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन? सोशल मीडिया पर रोने लगे फैन्स, दे रहे श्रद्धांजलि

Amrapali Dubey से शादी कर दुखी दिखे Khesari Lal Yadav, एक्ट्रेस के चेहरे पर भी नजर आई मायूसी!

प्रसिद्ध कन्नड़ गायक शिमोगा सुब्बन्ना का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Nude Video की वजह से सुर्खियों में रहीं ये एक्ट्रेस, MMS वीडियो Viral होने के बाद ऐसा रहा रिएक्शन...!