Today Gold Price: जानिए क्या हैं सोने का ताज़ा रेट, सोना ख़रीदते समय किन-किन बातों का रखे ध्यान?
today gold price 22 carat
1 gramgold rate inindia today
24kgold price inindia
What is the price of 22 carat gold in India?
What is the price of 1 gram of gold today in India?
Which gold is best 22K or 24k price?
What is the price of 1kg gold?
Today Gold Price: Know what is the latest rate of gold, keep these things in mind while buying gold?
अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 48,430 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 50,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।
Today Gold Price: सोने के भाव में उतार-चढ़ाव जारी , जानिए सोने का भाव?
सोने के दाम बढे़
(Bhopal gold Price Today) राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी शनिवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना कल 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। यानी सोने के दाम में बढ़त देखने को मिली है।
चांदी के दामों में बढ़त
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में शनिवार को 60,300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज 60,700 के दाम पर बिकेगी।
दुबई से भी सस्ता मिल रहा सोना, जल्दी करे ख़रीदारी...
कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
(International Organization for Standardization) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा।
गोल्ड खरीदने का गोल्डेन चांस, तेज़ी से घट रहा सोने का भाव, फटाफट करें ख़रीदारी...
जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है।
जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
सोने के दाम में गिरावट जारी, जानिए क्या है? सोने का ताज़ा भाव!
सोना खरीदते समय इन चार बातों को रखें ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान
लोग सोना खरीदते हैं, लेकिन खरीदारी से पहले कई बार कुछ बातों का ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होती है। ऐसे में अगर आप सोने के गहनों की खरीदारी का मन बना ही चुके हैं, तो इन पांच बातों पर जरूर ध्यान दें।
सोने की शुद्धता
वैसे तो हर दुकानदार अपने बेचे गए गहने को मार्केट में चल रहे रेट के अनुसार वापस लेने का दावा करता है लेकिन अगर आप उसके पास जाएंगे तो जरूरी नहीं कि दावे के अनुरूप ही मुनाफा मिले और सोना वाकई उतना शुद्ध हो जितना कि उसने दावा किया था।
ऐसे में सोने के लिए हॉलमार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुद्धता का पैमाना माना जाता है जिसमें यह गारंटी होती है कि सोना शुद्ध है।
सोने के दाम में गिरावट जारी, जानिए क्या है? सोने का ताज़ा भाव!
हॉलमार्क चार्ज
कई बार हॉलमार्क के गहनों की कीमत भी अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए कई जगहों पर जानकारी लेकर उपयुक्त जगह से ही हॉलमार्क सोना खरीदें।
सोने की खरीदारी कैसे करें?
मेकिंग चार्ज
मेकिंग चार्ज अलग-अलग गहनों के मुताबिक अलग-अलग होता है जिसे ज्वेलर्स सोने के गहने बनाने के मेहनताने के रूप में लेते है। ऐसे में ज्वेलरी खरीदते वक्त अलग-अलग जगहों के मेकिंग चार्ज की जानकारी जरूर ले लें,
जिससे आपके गहने की कीमत में कम से कम मेकिंग चार्ज हो और सोना या मेटल अधिक हो।
जब भी आप गहने बेचेंगे, मेकिंग चार्ज की कीमत का नुकसान तो होगा ही क्योंकि बेचते वक्त तो आपको सोने की कीमत ही मिलेगी। ऐसे में कम से कम मेकिंग चार्ज वाली खरीदारी ही फायदे का सौदा है।
हां, ध्यान रखें आप सोने में जितने अधिक नग और डिजाइन की मांग करेंगे, उस पर मेकिंग चार्ज उतना अधिक होगा और सोने की शुद्धता उतनी कम हो सकती है।
मेकिंग चार्ज टैग
प्रतियोगिता के इस दौर में आजकल कई ज्वेलर्स अपने गहनों पर मेकिंग चार्ज का भी टैग लगाते हैं, जिससे आपको गहने बनवाने में आसानी हो सकती है। लेकिन इसके लिए भी आपको मार्केट का जायजा लेना ही होगा।