×

कल ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी, तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान का लेंगे जायजा

कल ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी, तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान का लेंगे जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल चक्रवात यास के प्रभाव की समीक्षा करने के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वह पहले भुवनेश्वर में उतरेंगे, जहां वह समीक्षा बैठक करेंगे, और फिर वे बालसोर, भद्रक और पुरबा मेदिनीपुर के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे.

उससे पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चक्रवात यास के प्रभाव की समीक्षा के लिए एक बैठक की. अधिकारियों ने तैयारियों के विभिन्न पहलुओं, नुकसान के आंकलन और संबंधित मामलों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी. 

बैठक में बताया गया कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 46 टीमों के साथ एनडीआरएफ की लगभग 106 टीमों को तैनात किया गया था, जिन्होंने 1000 से ज्यादा व्यक्तियों को बचाया और 2500 से अधिक पेड़ों और पोलों को हटाया, जो सड़कों पर गिरे और बाधित हुए थे. सेना और तटरक्षक बल नाम के रक्षा बलों ने भी फंसे हुए लोगों को बचाया, जबकि नौसेना और वायु सेना अलर्ट पर थी.

यास चक्रवात की वजह से प्रभावित ओडिशा को केंद्र सरकार की तरफ से मदद दी गई है. केंद्र की ओर से ओडिशा को त्वरित रिलीफ फंड के तौर पर 641 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. बताया गया है कि गृह मंत्रा अमित शाह की सिफारिश पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान किया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के लिए केंद्र की मदद की यह पहली किस्त थी.

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

यास चक्रवात ने लैंडफॉल पूरा कर लिया है. यह बुधवार को सुबह 9 बजे शुरू हुआ था और फिर 1 बजे तक चला.यास चक्रवात के कमजोर पड़ने के बाद बीते दिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा फिर शुरू हो गई है. यह सर्विस शाम 6.30 बजे से खोली गई.

अब शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यास चक्रवात से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और जानेंगे की दोनों राज्यों को कितना नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि करीब 3 लाख घरों को यास से नुकसान पहुंचा है.

Share this story