×

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र

कोलकाता | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वसूले जाने वाले करों में कटौती करने की अपील की है. बता दें कि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत भी तीन अंकों के करीब पहुंच रही है. सोमवार को पेट्रोल की कीमत 99.80 रुपए प्रति लीटर रही, जबकि डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका.

सीएम ममता ने पीएम को लिखे दो पन्नों के पत्र में ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही उछाल का मुद्दा उठाया और कहा है कि केंद्र सरकार के महंगाई पर लगाम लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.

वैश्विक स्तर पर कीमत

गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत अब 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. अक्टूबर 2018 में यह 80 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा था, लेकिन फिर भी, पूरे देश में पेट्रोल की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर के आसपास थीं. इसलिए, अब तेल की कम कीमतों के बावजूद देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें सौ रुपए के पार पहुंच गई हैं और अब इसे व्यापक अंतर से पार कर गई हैं.

Share this story