×

Varanasi News: नागेंद्र सरोज बनाए गए चोलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी

Varanasi News: नागेंद्र सरोज बनाए गए चोलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी 

वाराणसी: चोलापुर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा उद्देश्य -नागेंद्र सरोज खंड शिक्षा अधिकारी का विदाई एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन

चोलापुर विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी का  विदाई एवं नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। चोलापुर के खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी रहे बृजेश राय का स्थानांतरण गोरखपुर खोराबार विकास क्षेत्र में हो गया जिनका शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर भव्य विदाई किया गया।

विदाई समारोह पर बोलते हुए बृजेश राय भावुक हो गए उन्होंने कहा कि काशी नगरी में मेरे सेवा का स्वर्णिम कार्यकाल रहा है मैं इस पावन नगरी में कार्य कर खुद को भाग्यशाली समझता हूं।

Varanasi News: नागेंद्र सरोज बनाए गए चोलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी 

वहीं  नवागत खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने बृजेश राय का अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। नवागत खंड शिक्षाअधिकारी नागेंद्र सरोज ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि चोलापुर ब्लॉक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराते हुए ,निपुण ब्लॉक घोषित कर सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में स्थापित करना।

इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष दुर्गा सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी द्वय का सम्मान किया और अपने उद्बोधन में कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश राय ने एक मुखिया के रुप में अपने दायित्व का निर्वहन किया जो अविस्मरणीय है। इस मौके पर  सत्येंद्र मिश्रा, डॉ सुमन चौबे,बनारसी यादव,बंधु चौबे, संतोष राम,पंकज मिश्र, नितेश यादव भारतीष मिश्रा, प्रमोद यादव, दुर्गेश चौबे, विशाल गुप्ता, रमेश यादव, जितेंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश, दीपिका सिंह,सुरेश राम, धनंजय राम, मनीष चौबे, प्रतीक, संतोष, सहित ब्लॉक के 400 शिक्षक मौजूद रहे।

Share this story

×