×

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में कण-कण में राम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में कण-कण में राम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

वाराणसी। सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में आज इंटेक क्लब वाराणसी चैप्टर की ओर से “कण-कण में राम” शीर्षक से एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बनारस व चंदौली जनपद के 25 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।

वाराणसी।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने नृत्य-नाटिका, संगीत, संवाद प्रस्तुति, नाट्य मंचन एवं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन जैसे विभिन्न माध्यमों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्शों, मर्यादाओं और मूल्यों को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में मर्यादा, संयम और नैतिक मूल्यों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन और श्री गणेश वंदना की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से हुआ।

वाराणसी।


मुख्य अतिथि के रूप में इंटेक वाराणसी के संयोजक अशोक कुमार, सह संयोजक निर्मला जोशी, अनिल केसरी, आर्य महिला पीजी कॉलेज की सहायक प्रोफेसर सुमन सिन्हा, टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन वाराणसी के वरुण अग्रवाल एवं मृदुला जोशी उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने अपने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए इस आयोजन को सांस्कृतिक और नैतिक शिक्षा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी बताया। निर्णायक मंडल में वरुण अग्रवाल और सुमन सिन्हा ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता का आयोजन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया।

वाराणसी।

परिणाम घोषणा में -

प्रथम स्थान: सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स, बनारस पड़ाव कैंपस

द्वितीय स्थान: सनबीम स्कूल, मुगलसराय

तृतीय स्थान: संत अतुलानंद स्कूल, कोइराजपुर

पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, गौरांग बजाज, पूजा बजाज तथा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अनामिका सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन इंटेक टीम के सदस्यों द्वारा किया गया।
“कण-कण में राम” प्रतियोगिता ने छात्रों में भारतीय संस्कृति, मर्यादा और राम के आदर्शों के प्रति नई चेतना का संचार किया।

Share this story