
वाराणसी। हरमन माइनर स्कूल डुबकियां वाराणसी में सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बारहवीं विज्ञान वर्ग में 97.2% के साथ आयुष यादव प्रथम स्थान पर, 95.4% के साथ अयान अली दूसरे स्थान पर व 92.4% के साथ अर्पिता यादव तीसरे स्थान पर रही। बारहवीं वाणिज्य वर्ग में 96.8% के साथ आंचल चौबे प्रथम, 94% के साथ रिद्धिमा बरनवाल दूसरे व 93.2% के साथ अभय सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
बारहवीं मानविकी वर्ग में 95.4% के साथ शिखा प्रथम, 91.6% के साथ एकता यादव दूसरे व 91.6% के साथ अर्पित यादव तीसरे स्थान पर रहे। आयुष यादव ने रसायन विज्ञान में सत प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
दसवीं में 95.4% अंक के साथ अनुप्रिया कुमारी प्रथम, 94.6% के साथ आयुष सिंह दूसरे स्थान पर व 94.2% अंक के साथ अदिति यादव तीसरे स्थान पर रही। अनुप्रिया कुमारी ने आईटी में सत प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सभी छात्रों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़ ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।