Varanasi News: चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत खेत में नलकूप के पास मिला युवक का शव

After killing a Young Man in Varanasi: चौबेपुर थाने के डुबकियां गांव निवासी आदित्य सिंह गोलू सुबह खेत की ओर गया तो खेत में सरकारी नलकूप के पास उसने लहूलुहान शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के डुबकियां बाजार रोड पुरनपटी नलकूप के पास खेत में अज्ञात शव पड़े होने कि सूचना थाना चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह को मिली फोर्स के साथ पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया।
नौ घंटे बाद मृतक के परिवार के लोगों मोबाइल में फोटो देखकर पहचान किये पुरा परिवार थाना चौबेपुर आ कर पत्नी कन्चन देवी ने बताया की यह मेरे पति सुरज कुमार उर्फ टोनी उम्र 30 वर्ष पुत्र पप्पू राम निवासी अकथा मोवइया के रूप में हुआ मृतक की पत्नी ने बताया की रविवार दिनांक 14/05/2023 के सुबह विरेन्द्र कुमार ठिकेदार के पास लालपुर पहाड़ियां सेंटरिंग का काम करते थे।
मृतक दो भाई में सबसे छोटा था सात वर्ष पहले कन्चन देवी के साथ शादी हुई थी। मृतक के दो लड़के है।
मृतक सुरज उर्फ टोनी पुरे परिवार का पालन पोषण करता था मृतक के परिवार के द्वारा पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वह परिवार का रो रो कर बुरा हाल हुआ।