वाराणसी में महिंद्रा बोलेरो और स्विफ्ट कार में जबरजस्त टक्कर, कई लोग हुए घायल
Tue, 3 May 20221651517423749

वाराणसी। जनपद में सिगरा थाना अंतर्गत सनबीम स्कूल लहरतारा के पास रात्रि लगभग 11:00 बजे बोलेरो और मारुति स्विफ्ट कार में जबरदस्त टक्कर हुई है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति स्विफ्ट के परचख्खे उड़ गए। एक्सीडेंट में कई लोगो को काफी चोटे आयी हैं। घायलों को महमूरगंज स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में ले जाया गया है।
आपको बता दें कि बोलेरो गाड़ी का नम्बर (UP67 M0351) चन्दौली का है और उसपर भारत सरकार लिखा हुआ है और वही स्विफ्ट कार का नम्बर (UP 65 DP 2777) वाराणसी का ही है।
Bank Holidays In May 2022: इस महीने इतने दिन बैंक रहेंगे बंद!, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम