×

द गुरुकुलम स्कूल फिर विवादों में, म्यूजिक टीचर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप

Chandauli news

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-19 पर स्थित द गुरुकुलम स्कूल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। इस बार स्कूल के म्यूजिक टीचर पर एक छात्रा ने छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा के परिजनों ने अलीनगर थाने में इस संबंध में लिखित तहरीर दी है।

पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी बेटी रोजाना स्कूल के वाहन से आती-जाती थी, जिसमें म्यूजिक टीचर धीरज भी सफर करता था। आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से वह छात्रा के साथ अशोभनीय हरकतें कर रहा था। जब छात्रा ने इस घटना की शिकायत स्कूल की प्रधानाचार्या से की, तो कार्रवाई करने के बजाय उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास किया और आरोपी शिक्षक को पीछे के दरवाजे से भाग जाने दिया।

परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन पूरे मामले को दबाने में लगा है, जबकि पुलिस बड़े शिक्षण संस्थान से मामला जुड़ा होने के कारण कार्रवाई करने से बचती दिख रही है।

सूत्रों के मुताबिक, द गुरुकुलम स्कूल पहले भी विवादों में रह चुका है। कुछ समय पहले वाराणसी के रवीन्द्रपुरी निवासी एक छात्र के साथ शिक्षकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत परिजनों ने डायल 112 पर की थी। यही नहीं, इससे पहले पी डब्ल्यू गुरुकुलम नाम से स्कूल चलाए जाने को लेकर भी विवाद हुआ था। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही इसका नाम बदलकर द गुरुकुलम किया गया था।

फिलहाल, छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि स्कूल प्रशासन ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Share this story