×

डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ तेज़तर्रार शतक जड़कर, श्रेयस अय्यर ने बनाया पांच बड़े रिकॉर्ड

डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ तेज़तर्रार शतक जड़कर, श्रेयस अय्यर ने बनाया पांच बड़े रिकॉर्ड

कानपुर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए. पांचवे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (75) और रविन्द्र जडेजा (50) के बीच 113 रन की नाबाद साझेदारी हुई. एक वक्त 145 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन श्रेयस अय्यर और रवीन्द्र जडेजा की साझेदारी ने टीम इंडिया को 250 पार पहुंचा दिया. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के मौके को भुनाते हुए  अय्यर ने तेजतर्रार शतक जड़ दिया. वह पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह मैच के दूसरे दिन 105 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

मजे की बात है कि भारत के लिए डेब्यू करते हुए पिछले तीन शतक मुंबई के ही बल्लेबाजों ने जमाए हैं. इनमें रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ के बाद अब श्रेयस अय्यर का नाम भी जुड़ गया है. अय्यर ने अपने इस शतक के साथ ही 5 बड़े रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं.

ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

1. श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बन गए हैं. पिछला डेब्यू शतक युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने लगाया था. इस भारतीय युवा ओपनर ने यह उपलब्धि 2018 में हासिल की थी.

2. श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कीर्तिमान सुरिंदर अमरनाथ ने 1976 और एजी कृपाल सिंह ने 1955 में हासिल की थी.

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

इसके साथ ही श्रेयस अय्यर लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए. मुंबई के वर्ली इलाके के रहने वाले अय्यर ने ग्रीन पार्क स्टेडियम पर 171 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए. उन्हें टिम साउदी ने आउट किया.

पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है -

1 . लाला अमरनाथ (बनाम इंग्लैंड 1933)

2 . दीपक शोधन (बनाम पाकिस्तान 1952)

3 . अर्जन कृपाल सिंह (बनाम न्यूजीलैंड 1955

)4 . अब्बास अली बेग (बनाम इंग्लैंड 1959)

5 . हनुमंत सिंह (बनाम इंग्लैंड 1964)

6 . जी विश्वनाथ (बनाम ऑस्ट्रेलिया 1969)

7 . सुरिंदर अमरनाथ (बनाम न्यूजीलैंड 1976)

8 . मोहम्मद अजहरुद्दीन (बनाम इंग्लैंड 1984)

9 . प्रवीण आमरे (बनाम दक्षिण अफ्रीका 1992)

10 . सौरव गांगुली (बनाम इंग्लैंड 1996)

11 . वीरेंद्र सहवाग (बनाम दक्षिण अफ्रीका 2001

12 . सुरेश रैना (बनाम श्रीलंका 2010)

13 . शिखर धवन (बनाम ऑस्ट्रेलिया 2013)

14 . रोहित शर्मा (बनाम वेस्टइंडीज 2013)

15 . पृथ्वी शॉ (बनाम वेस्टइंडीज 2018)

16 . श्रेयस अय्यर (बनाम न्यूजीलैंड 2021) 

Share this story