×

Chandauli News: चन्दौली में पकड़ा गया दवा व्यापारी का हत्यारा, एक फूल दो माली वाली है कहानी

Chandauli News: चन्दौली में पकड़ा गया दवा व्यापारी का हत्या, एक फूल दो माली वाली है कहानी

चन्दौली। जनपद में विगत दिनों हुई दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है। 11 फरवरी को सदर कोतवाली के पिपरपतिया गावं में दवा व्यवसाई की हत्या हुई थी।

 

 

आपको बता दें कि खुलासे में एक फूल दो माली की कहानी सामने आयी है। एक महिला से बात करने के चक्कर मे दवा व्यवसाई को अपनी जान देनी पड़ी। आपको बता दें कि मृतक धीरज गुप्ता एक महिला से फोन पर बात करता था।

 

 

महिला के दूसरे दोस्त को यह बात नागवार लगी।फिर महिला के दोस्त आरोपी शशि यादव ने दवा व्यवसाई को फोन पर धमकी भी दी थी। जिसके कारण महिला ने हत्या आरोपी शशि यादव को फोन पर ब्लॉक कर दिया था। इस बात से नाराज आरोपी ने अपने दो साथियों संग दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपी के दो साथी अभी भी फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस की कई टीमें लगी हुयी हैं। पुलिस को घटना में शामिल पिस्टल भी बरामद हुआ है। वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹25 हजार का इनाम दिया गया।

Share this story