×

अयोध्या में कैरियर को लेकर छात्र छात्राओं को दिए गए टिप्स, पंख पोर्टल के तहत आयोजित की गई कार्यशाला

अयोध्या में कैरियर को लेकर छात्र छात्राओं को दिए गए टिप्स, पंख पोर्टल के तहत आयोजित की गई कार्यशाला

अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग में चल रही अनोखी पहल "पंख पोर्टल"के तत्वावधान मे वृहस्पतिवार को पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय में छात्र-छात्राओं को कैरियर को लेकर टिप्स दिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में पंख पोर्टल के प्रभारी विनीत मिश्रा ने छात्र छात्राओं को अपना कैरियर कैसे बनाएं इसको लेकर मार्गदर्शन भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि हर छात्राओं को यह पता होना चाहिए कि वह आगे चलकर  किस तरफ अपना कैरियर बनाएंगे।

क्योंकि जीवन में अगर लक्ष्य नहीं निश्चित होगा तो भटकाओ आ जाता है। अक्सर देखा जाता है कि अगर छात्र-छात्राओं को सही मार्गदर्शन न मिलने पर वह दुविधा की स्थिति में होते हैं और अपने मार्ग को सही चुनाव नहीं कर पाते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही पंख पोर्टल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सही मार्गदर्शन करना ही है जिससे वह सुनिश्चित कर ले कि वह किस मार्ग पर आगे जाएंगे। इस अवसर पर पंख सचिव अमित तिवारी, रमेश पाठक, मनोज दुबे, अरूण दूबे, सुनील दूबे, गौरव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Share this story