सूर्यकुण्ड से हावर्ड बंधा तक टू-लेन सड़क नव निर्माण को लेकर मंडलायुक्त सभागार में बैठक
गोरखपुर। सूर्यकुण्ड से डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन होते हुए हावर्ड बंधा तक प्रस्तावित टू-लेन सड़क के नव निर्माण को लेकर मंडलायुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने की। इस दौरान परियोजना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि यह सड़क परियोजना क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आमजन को सुगम, सुरक्षित और तेज आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए और तय समयसीमा के भीतर कार्य को पूरा किया जाए।
