Gorakhpur News: औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के सेक्टर वाईस में अबैध तरीके से संचालित हो रहे होटलो को नोटिस हुआ जारी
गोरखपुर। सहजनवा औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के सेक्टर वाईस में अबैध तरीके से संचालित हो रहे होटलो को नोटिस हुआ जारी- जल्द होगी बड़ी कार्यवाही-एसीओ गीडा
सेक्टर 22 के ट्रांसपोर्ट नगर में दर्जनों संचालित हो रहे होटल उड़ा रहे है मानक की धज्जियां होटल के लगे बोर्ड पर नहीं लिखा रहता है प्लाट नंबर-बिना नक्सा पास के हो रहा निर्माण।
सहजनवाऔद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के सेक्टर 22 मे होटल कारोबारियों द्वारा पूरी तरह से मानक की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं वही जिम्मेदार पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं सेक्टर 22 में लगभग दर्जनों होटल होते है संचालित होटलो के लगे बोर्डो पर नही लिखा रहता है प्लाट नम्बर वही सेक्टर बाईस मे स्थित होटल साई ग्रेड तो खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है बिना मानक के पांच से छः मंजिल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
वही इस निर्माण कार्य के बारे में जिम्मेदारो से पूछा गया तो कोई भी उत्तर नहीं दे पाए वहीं जब होटल निर्माण कार्य के बारे में प्रमुखता से प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर ख़बर प्रसारित किया गया।
तब जाकर जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद से जागे और अवैध तरीके से संचालित हो रहे होटल पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस लिए वही अवैध तरह से हो रहे संचालित होटल पर बड़ी कार्रवाई करने का जिम्मेदारों द्वारा निर्णय लिया गया वही सेक्टर 22 में संचालित हो रहे अवैध होटल पर निर्माण व भूम का आवंटन के साथ-साथ नक्शा का जांच भी शुरू कर दी गई।
वही गीडा एसीओ का कहना था की सभी होटलों की जांच कराई जा रही है।और सभी होटलो को नोटिस जारी किया गया है और पन्द्रह दिनों के अंदर होटल कारोबारियों से जबाब मांगा गया है और नोटिस का समय सीमा पूरा होने के बाद कार्यवाही करना सुरु कर दिया जायेगा। जो भी होटल मानक के विपरीत होगा इन होटल पर कार्रवाई करते हुए सील भी किया जाएगा।
और इस तरह से जो भी होटल द्वारा बिना नक्शा पास कराए निर्माण कर रहे हैं उन होटलों पर भी कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है की जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां को किस कदर निभाते हैं वही होटल कारोबारी द्वारा अनैतिक गोरख धंधे को जमकर बढ़ावा दिया जा रहा है । और होटल में अनैतिक गोरखधंधे भी कराई जा रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन व तहसील के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।और होटल कारोबारियों मे खलबली मची हुई है वही होटल कारोबारी पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप भी लगाते दिख रहे हैं।