आईजीएल परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परिक्षण शिविर का आयोजन

गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एसके शुक्ल के नेतृत्व में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन मित्तल आई हॉस्पिटल गोरखपुर के सहयोग से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक शैलेन्द्र पाण्डेय रहे और विशिस्ट अतिथि प्रबन्धक मित्तल आई हॉस्पिटल अजय गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महाप्रबन्धक मानव संशाधन प्रशाशन दशरथ मिश्रा ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉ कमलेश कुमार सिंह ने किया।
इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 105 लोगो के आँखों का परीक्षण हुआ और जांच के अनुसार निशुल्क दवा वितरित किये गए। नेत्र शिविर का संचालन डॉ. कमलेश सिंह ने किया। नेत्र शिविर में आने वाले रोगियों के लिए समुचित व्यवस्था सहायक जूनियर ऑफिसर शब्बीर अहमद ने किया। दशरथ मिश्रा ने बताया की बिजनेस हेड के नेतृत्व में प्रत्येक माह चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जाता है और शिविर का अधिकतम लाभ श्रमिकों को मिले इसके लिए पूरी आईजीएल परिवार समर्पित रहता है। अखिलेश कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। उक्त कार्यक्रम में रणधीर सिंह एवं मित्तल आई हॉस्पिटल की टीम उपस्थित रही।