×

Ind vs Sl T20 : तीन खिलाड़ियों का होगा डेब्यू, कुछ इस प्रकार रहेगा प्लेइंग इलेवन

Ind vs Sl T20 : तीन खिलाड़ियों का होगा डेब्यू, कुछ इस प्रकार रहेगा प्लेइंग इलेवन

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होना है।
आपको बता दें यह मुकाबला 27 जुलाई को होना था, लेकिन क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था।

क्रुणाल पांड्या के संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आये टीम के 8 और खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ। 
अच्छी खबर यह आयी कि हमारे सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। लेकिन उन्हें श्रीलंका के कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सभी खिलाड़ियों को तीन दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा।
ऐसे में भारत को दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए बाकी बचे 11 खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा।

एक रिपोर्टस के अनुसार क्रुणाल पंड्या के संपर्क में शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी सॉ, ईशान किशन, मनीष पाण्डेय, कुणाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, यजुवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम आये थे। इस प्रकार आखिरी दोनों टी20 में उप कप्तान के रूप में आये भुवनेश्वर कुमार ही टीम की कमान संभालेंगे। साथ ही देवदत्त पेडिकल, ऋतुराज गायकवाड़ और नितीश राणा को टी20 डेब्यू का मौका मिलेगा।

क्रुणाल पंड्या को अनिवार्य रूप से 7 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा। तीन निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के बिना क्रुणाल भारत नहीं लौट पाएंगे। श्रीलंकाई क्रिकेटर्स का भी बुधवार सुबह आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ।

एक खबर आई है कि... 

शिखर धवन भी आज प्लेइंग इलेवन में हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दिपक चहर आज प्लेइंग इलेवन में नही रहेंगे वो भी आइसोलेट हैं।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

भारतीय प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, देवदत्त पेडिकल, रितुराज गायकवाड़, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल चहर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, आशेन बंडारा/भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय।

Share this story