×

पहाड़ों में जारी है आफत की बारिश, बोल्डरों की हो रही बरसात

पहाड़ों में जारी है आफत की बारिश, बोल्डरों की हो रही बरसात

रुद्रप्रयाग में बारिश का दौर जारी है. दो दिनों से लगातार बारिश होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे जगह-जगह बन्द हो गया है. बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच में सिरोबगड़ में कल रात से बन्द है. यहां पर पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. वहीं केदारनाथ हाईवे भी कई जगहों पर बंद चल रहा है.

रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश जमकर बरस रही है. बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है. बारिश से बद्रीनाथ हाईवे की पहाड़ियां जगह-जगह दरक रही हैं. सिरोबगड़ डेंजर जोन पर मलबा और बोल्डरों की बरसात हो रही है. यहां पर बारिश की तरह बोल्डर गिर रहे हैं.

बोल्डरों की बरसात ऐसी हो रही है कि हाईवे को खोलने का समय भी नहीं मिल पा रहा है. दोनों ओर से दो-दो जेसीबी मशीन लगी हैं, लेकिन हाईवे को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं. दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. अभी भी हाईवे को खोलने में 3 घंटे से अधिक का समय लगेगा.

Share this story