×

T20 World Cup: क्या रद्द हो जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, केंद्रीय मंत्री का आया बड़ा बयान

T20 World Cup
T20 World Cup: क्या रद्द हो जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, केंद्रीय मंत्री का आया बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर में तेजी से बढ़ती पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी घटनाओं के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में आगामी भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग तेज पकड़ रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने इस मैच को रद्द करने की मांग की है।  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का मैच मौजूदा परिस्थितियों में नहीं खेला जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर पुनर्विचार किया जाए।

गिरिराज सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सवाल उठाए। पत्रकारों ने मैच को लेकर सवाल पूछा तो केंद्रीय मंत्री ने जवाब में कहा, 'मेरा मानना है कि संबंध अच्छे न हों तो इस पर विचार करना चाहिए।'  

दरअसल, गिरिराज सिंह रविवार को जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर शोक सभा में शामिल होने पहुंचे थे, जहां बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। घाटी में लगातार टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में पुलवामा और श्रीनगर में आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय नागरिकों की हत्या कर दी थी। इसके अलावा भी अन्य आतंकी गतिविधियां भी देखी जा रही हैं। सीमा पर पाकिस्तान भी लगातार आतंकियों की घुसपैठ करा जा रहा है। इसके कारण पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा है।v

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story