×

भारत की बेटी प्रिया मलिक ने गोल्ड मैडल जीत रचा इतिहास

भारत की बेटी प्रिया मलिक ने गोल्ड मैडल जीत रचा इतिहास

टोक्यो से दूर बुडापेस्ट में भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे विश्व कैडेट चैंपियनशिप के आखिरी दिन प्रिया ने 73 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त दी। 

यूजर्स प्रिया मलिक को बधाई देते हुए एक बड़ी गलती कर बैठे। लोगों ने प्रिया मलिक की एक तस्वीर साझा की और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने की बधाई दी। बता दें कि प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं, बल्कि हंगरी के बूडापेस्ट में हुए विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। प्रिया मलिक ने यह कारनामा 73 किलो भार वर्ग में किया।

प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। प्रिया मलिक ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण जीता था।

Share this story