×

NHPC Trainee Engineer Recruitment 2023 News: Graduates के लिए Government Job पाने का शानदार मौका, 401 पदों पर भर्ती, 160,000 तक मिलेगी सैलरी

NHPC Trainee Engineer Recruitment 2023 News: Graduates के लिए Government Job पाने का शानदार मौका, 401 पदों पर भर्ती, 160,000 तक मिलेगी सैलरी

NHPC Trainee Engineer Recruitment 2023 News: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन ने ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। इन वैकेंसी के लिए आवेदन 05 जनवरी 2023 से शुरू हो गए हैं और इन पद पर अप्लाई करने की last date 25 जनवरी 2023 तक है।

 

NHPC Trainee Engineer Recruitment 2023 News: इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन करने वाले Candidates के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है।

 

 

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन ने ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। इन वैकेंसी के लिए आवेदन 05 जनवरी 2023 से शुरू हो गए हैं और इन पद पर अप्लाई करने की last date 25 जनवरी 2023 तक है।

 

 

401 पद पर भर्ती

 

National Hydroelectric Power Corporation की इस recruitment ड्राइव के माध्यम से कुल 401 पद पर भर्ती की जाएगी। इनके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको NHPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – nhpcinida.com और nhpc.nic.in.

 

 

पात्रता

इन पद पर आवेदन करने के लिए Candidates ने बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग, पीजी डिग्री, पीजी डिप्लोमा, डिग्री इन लॉ, सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएमए या समकक्ष कोर्स किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया हो ये जरूरी है।

इसके साथ ही इनके लिए गेट 2022, यूजीसी नेट 2021 और जून 2022, क्लैट 2022 जैसी परीक्षाएं पास करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

इन पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है। आरक्षित श्रेणी को एज लिमिट में छूट मिलेगी, डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर के पद भरे जाएंगे जिनका डिटेल इस प्रकार है। ट्रेनी इंजीनियर सिविल के 136 पद, ट्रेनी इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 41 पद, ट्रेनी इंजीनियर मैकेनिकल के 108 पद, ट्रेनी ऑफिसर फाइनेंस के 99 पद, ट्रेनी ऑफिसर एचआर के 14 पद, ट्रेनी ऑफिसर लॉ के 03 पद।

शुल्क और वेतन

NHPC के इन पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य category के Candidates को 295 रुपये शुल्क देना है, जबकि आरक्षित श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है।

जहां तक सैलरी की बात है तो चयनित होने पर उम्मीदवार को महीने के 50,000 से लेकर 1,60,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है। सेलेक्ट होने पर Candidates को हरियाणा में नौकरी मिलेगी यानी जॉब लोकेशन हरियाणा है।

Share this story