×

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों के खेलने पर संशय

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों के खेलने पर संशय

भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई यानी आज दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। अब उसकी निगाह एक और जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

हालांकि शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच में किसी भी तरह से श्रीलंका को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। टीम के लिए फिलहाल हार्दिक पांड्या की फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। श्रीलंका का लोकल टाइम भी उस समय इतना ही होगा, क्योंकि दोनों देशों के समय में कोई अंतर नहीं है। इस मैच में साढे सात बजे टॉस होगा।

संभावित एकादश:

शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, देवदत्त पडीक्कल, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या/ऋतुराज गायकवाड़, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

Share this story