×

पूर्वांचल में 4 अभियुक्तों ने महिला व बच्चे को फावड़े से काटा

पूर्वांचल में 4 अभियुक्तों ने महिला व बच्चे को फावड़े से काटा

गोरखपुर। जनपद गोरखपुर में अपराध रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा-निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व  क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा मय हमराहियान व पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 82/2021 धारा 147/148/149/324/302/307/34 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सीताराम शुक्ला पुत्र स्व0 देवनारायण शुक्ला निवासी तेनुआ थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को उसके किराये पर रह रहे मकान महताब पुत्र स्व0 मोहम्मद सफीक निवासी बड़गो थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर से मुखबिरी सूचना पर समय करीब 12:15 बजे व अभियुक्त अंगद शुक्ला पुत्र स्व0 देवनरायण शुक्ला व अभियुक्ता संगीता शुक्ला पत्नी अंगद शुक्ला निवासीगण तेनुआ थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को उनके किराये पर रह रहे मकान C/O लल्लन विश्वकर्मा निवासी 339H मंझा टोला , शक्ति नगर , बसारतपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर से समय करीब 13:15 बजे व अभियुक्ता उर्मिला पत्नी स्व0 देवनारायण शुक्ला निवासी तेनुआ थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को वादी मुकदमा के पुराने घर के पीछे पश्चिम तरफ उदय़ भान शुक्ला के निर्माणाधीन मकान से समय करीब 14:30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया । तथा अभियुक्त सीताराम शुक्ला उपरोक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त लोहे का फावड़ा व लकड़ी का डन्डा घटनास्थल से थोड़ी दूर से झाड़ी मे से बरामद किया गया । अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।  

घटना का संक्षिप्त विवरण –  प्रतिवादीगण द्वारा एक राय होकर छत से बरसात का पानी गिरने हेतु  नाली बनाने को लेकर हुए विवाद में विपक्षीगण द्वारा फावड़े से वादी परशुराम शुक्ला पुत्र मातादीन शुक्ला निवासी तेनुआ थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर की माता विमला उम्र 67 वर्ष व उसके पुत्र मार्कण्डेय उर्फ कान्हा शुक्ला उर्फ रौनक उम्र 21 माह को फावडे व लाठी डन्डे से मारकर हत्या कर देना तथा वादी परशुराम शुक्ला उपरोक्त की पत्नी सुषमा शुक्ला और उसकी पुत्री आकांक्षा उर्फ रिमझिम उर्फ ज्योती को गम्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादी परशुराम शुक्ला उपरोक्त की लिखित इमेल से प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 28.07.2021 को  मु0अ0सं0 82/2021 धारा 147/148/149/324/302/307/34 भादवि0 विरूद्ध बनाम 1. सीताराम शुक्ला पुत्र देवनारायण शुक्ला 2. अंगद शुक्ला पुत्र देवनारायण शुक्ला 3. उर्मिला पत्नी देवनारायण 4. संगीता पत्नी अंगद 5. अंशिका पुत्री अंगद निवासीगण तेनुआ थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर के पंजीकृत हुआ । घटनास्थल वादी मुकदमा के निर्माणाधीन / दूसरे मकान के सामने का है। जिसमे चार अभियुक्त गिरफ्तार  कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है विवेचना प्रचलित है।

संवाददाता - अश्वनी कुमार

Share this story