×

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी, वैक्सीन न लेने वाले लोग बनेंगे कोरोना के नए-नए वेरिएंट्स की 'फैक्ट्री'

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी, वैक्सीन न लेने वाले लोग बनेंगे कोरोना के नए-नए वेरिएंट्स की 'फैक्ट्री'

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हो गया है. तीसरा लहर आने की चेतावनी भी दे दिया गया है. साथ ही कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. विशेषज्ञ लगातार कह रहे हैं कि कोरोना के प्रकोप से बचना है तो वैक्सीनेशन जल्द से जल्द करवाएं. जो लोग वैक्सीनेशन से बचने के बहाने खोज रहे हैं उन्हें संक्रामक रोग विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है. उनका कहना है कि जो लोग वैक्सीन नहीं लेंगे उन्हें अन्य के मुकाबले कोरोना के अन्य वैरिएंट से खतरा ज्यादा है. जानकारी के अनुसार, एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा है कि असंक्रमित व्यक्ति न केवल अपने स्वास्थ्य को जोखिम में डालेंगे, बल्कि कोरोना वायरस के संभावित वैरिएंट के 'फैक्ट्री' की तरह हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि निम्न और निम्न-मध्यम आय वाले देशों में वैक्सीन की उपलब्धता की कमी के साथ-साथ दुनिया भर में वैक्सीन की हिचकिचाहट, वायरस के नए वैरिएंट और घातक म्यूटेशन को दबाने में एक बाधा की तरह का काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में संक्रामक रोगों के विभाग के प्रोफेसर डॉ विलियम शेफ़नर ने कहा कि असंक्रमित लोगों की संख्या जितनी अधिक होगी, वायरस के गुणा करने के उतने ही ज्यादा चांस होंगे.

Share this story