×

बड़ी खबर: 2 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन को मिली मंजूरी, अब इन्हें भी लगेगी वैक्सीन

बड़ी खबर: 2 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन को मिली मंजूरी, अब इन्हें भी लगेगी वैक्सीन

Covaxin कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर आई है। अब 2 साल से 18 साल तक के बच्चों को Covaxin का टीका लगाया जा सकता है। इसे मंजूरी दे दी गई है।  आपको बता दें कि भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर कोवैक्सिन बनाया है। वह है भारतीय कोरोना वैक्सीन। लंबे समय से चल रहे ट्रायल के बाद बुधवर को बच्चों के लिए वैक्सीन की मंजूरी मिल गई है।

जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर जल्द गाइडलाइंस जारी की जाएंगी. बताया गया है कि बच्चों को भी बड़ों की तरह कोवैक्सीन की दो टीके लगेंगे. अबतक हुए ट्रायल में टीके के बच्चों को किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है.संभावित तीसरी लहर से पहले राहत की बातकोवैक्सीन (Covaxin) कोरोना टीके को बच्चों के लिए मंजूरी मिलना राहत की खबर भी है. क्योंकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, ऐसा माना जा रहा है. लेकिन अगर उससे पहले बच्चों को कोरोना टीका लगना शुरू हो जाएगा तो संक्रमण को कम किया जा सकता है।

Share this story