आपत्तिजनक रील बनाने वाली शिक्षिका का वीडियो वायरल, बेशर्मी देखकर भड़क उठे लोग

Video of teacher making objectionable reel goes viral, people get angry after seeing the shamelessness
 

इन दिनों प्रभा नेगी नाम की एक शिक्षिका का क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो प्रभा नेगी स्कूल में स्टूडेंट्स से वीडियोज बनवाती हैं लेकिन हाल ही में अपने ही आपत्तिजनक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं।

बताते चलें कि शिक्षिका का वीडियो सामने आने के बाद इसे काफी आलोचना झेलनी पड़ी और बच्चों ने बीएसए से शिक्षिका की शिकायत कर दी।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका प्रभा रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। वे अकसर वीडियोज बनाती रहती हैं। लेकिन इस बार का वीडियो काफी आपत्तिजनक था, जिसे लेकर अन्य लोगों से लेकर स्कूली बच्चे भी असहज महसूस करने लगे। स्कूल के बच्चों ने इस बात की शिकायत भी की।



 

आजकल सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई रील्स और वीडियोज के चक्कर में अपना कीमती वक्त बर्बाद करता नजर आ रहा है।

स्कूल की बात करें तो शिक्षकों की जिम्मेदारी बच्चों को शिक्षा देना होता है लेकिन यहां टीचर इस तरह की आपत्तिजनक रील्स बनाकर सुर्खियों में आई हैं। शिक्षिका की हर ओर आलोचना ही हो रही है।