तेजी से सूख रही है सबसे लंबी नदी, विश्वयुद्ध के समय डूबे जहाज भी आने लगे नज़र
The longest river is drying up fast, sunken ships started coming at the time of world war
euphratesriver drying up
euphratesriver drying up islam
euphratesriver drying up 2022
is the euphratesriver drying up a sign ofthe day of judgement
euphratesriver gold nasa
euphrates river drying up kjv
पूरे विश्व में जलवायु परिवर्तन से होने वाले परिवर्तन तेजी से दिख रहे हैं। एक तरफ जहां हमारे देश भारत के कुछ हिस्से बाढ़ से जूझ रहे हैं,
वहीं यूरोपीय देश सूखे के सबसे बुरे दौर का सामना कर रहे हैं। वहीं इटली सबसे लंबी नदी पो अब सूखने लगी है।
पानी का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि दूसरे विश्वयुद्ध के समय डूबे जहाज भी पानी से बाहर आ चुके हैं।
नदी मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय है, और किसान इसका काफी हिस्सा खेती-बाड़ी के लिए इस्तेमाल करते हैं। पो नदी पश्चिम से पूर्व की ओर पूरी पो घाटी में फैली हुई है,
और यह 652 किलोमीटर लंबी है। यह 71,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली है और इटली में यह सबसे बड़ा रिवर बेसिन है। पो रिवर ऑब्ज़र्वेटरी की रिपोर्ट के मुताबिक, नदी 70 सालों में सबसे भयंकर सूखे की चपेट में है।
किसान ज्यादा प्रभावित
पो नदी के सूखने की वजह से नदी में रेत के बड़े-बड़े टीले बन गए हैं। घाटी, गेहूं, चावल और टमाटर सहित इटली का करीब 40 प्रतिशत भोजन उपलब्ध कराती है। यह देश का सबसे महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्र है।
अब सूखे की वजह से किसान फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। गेहूं का उत्पादन 20-50 प्रतिशत तक घट गया है।
पो नदी, इटली की सबसे लंबी नदी है, जो फिलहाल जल संकट का सामना कर रही है, इसके दुष्परिणाम सूखे के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने कॉपरनिकस सेंटिनल -2 सैटेलाइट का उपयोग करके, पो नदी की तस्वीरें साझा की हैं,
जिसमें पानी के गिरते स्तर को दिखाया गया है। तस्वीरों में दिखता है कि नदी 2020-22 तक काफी सिकुड़ गई है।